बालाघाट नगर मुख्यालय के मजदूर संघ कार्यालय में रविवार को ऐरडेले तेली समाज संगठन बालाघाट की जिला स्तरीय बैठक आहूत की गई थी। जिसमें जिले भर के ग्राम समिति के सभी अध्यक्ष पदाधिकारी एवं जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे। बैठक में प्रमुख रूप से समाज के ग्रुप में विभिन्न प्रकार के गलत मैसेज आदान-प्रदान को लेकर एवं आने वाले दिनों में समाज संगठन के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का संचालन करने के लिए आपसी में विचार विमर्श किए गए एवं समाज संगठन के जीवित पंजीयन को रजिस्ट्रेशन एवं ऑडिट कराने संबंधी विषयों में भी चर्चा की गई। वही आगामी दिनों में समाज संगठन के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी विषयों में भी चर्चा की गई।