ऐ वतन मेरे वतन का टीजर हुआ रिलीज:सारा अली खान फ्रीडम फाइटर के रोल में आईं नजर, अंग्रेजों के खिलाफ छेड़ेंगी जंग

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में सारा फ्रीडम फाइटर का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। इस टीजर को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, ‘गुमनाम हीरोज के लिए एक श्रद्धांजलि, भारत की आजादी के संघर्ष के लिए एक श्रद्धांजलि। एक ऐसी कहानी बताने के लिए बहुत एक्साइटेड और सम्मानित महसूस कर रही हूं, जिसे हम वास्तव में मानते हैं कि वो सुनने लायक है। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।’

इस टीजर में सारा एक बंद कमरे में हैं और वो रेडियो पर कहती हैं, ‘अंग्रेजों को लग रहा है कि उन्होंने क्विट इंडिया का सिर कुचल दिया है। लेकिन आजाद आवाजें कैद नहीं होती है। ये है हिंदुस्तान की आवाज है, हिंदुस्तान में कहीं से, कहीं पे हिंदुस्तान में।’ आपको बता दें सारा इस फिल्म में सारा स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता का किरदार निभा रही हैं, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here