ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रुका, यह है इसकी वजह

0

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल फिलहाल रोकना पड़ा है। ट्रायल में हिस्सा ले रहे एक ब्रिटिश वॉलंटियर के बीमार पड़ने के कारण यह कदम उठाया गया है। ऑक्सफोर्ड के साथ मिलकर बायोफार्मास्युटिकल फर्म एस्ट्राजेनेका इस वैक्सीन को तैयार कर रही है। पहले और दूसरे चरण में सफल रहने के बाद इसका तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। अगले साल की शुरुआत तक इसके बाजार में आने की उम्मीद की जा रही है। वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में दुनियाभर से करीब 30,000 वॉलंटियर जुड़े हैं। एस्ट्रोजेनेका के प्रवक्ता ने बताया, ‘वैक्सीन के वैश्विक स्तर पर चल रहे ट्रायल के दौरान अपनी मानक प्रक्रिया के तहत हमने स्वतंत्र कमेटी से समीक्षा के लिए अभी परीक्षण को रोक दिया है। ट्रायल में हिस्सा लेने वाले किसी भी वॉलंटियर की किसी भी कारण से तबीयत खराब हो जाने की स्थिति में किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच हो जाने तक परीक्षण रोक दिया जाता है, ताकि प्रक्रिया पर भरोसा बना रहे।’ प्रवक्ता ने बताया कि विपरीत प्रभाव केवल एक ही वॉलंटियर पर दिखा है। हमारी टीम इसकी समीक्षा कर रही है, जिससे ट्रायल की टाइमलाइन पर कोई प्रभाव नहीं पड़े। हम पूरी सुरक्षा एवं तय मानकों के हिसाब से परीक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उम्मीद है कि जल्द ही परीक्षण फिर शुरू हो जाएगा।

भारत में नहीं रुका है ट्रायल

ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का भारत में परीक्षण कर रहे सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा है कि यहां ट्रायल पर कोई असर नहीं पड़ा है। इंस्टीट्यूट ने कहा, ‘हम ब्रिटेन में चल रहे ट्रायल पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। वहां उन्होंने कुछ कारणों से ट्रायल को रोका है, लेकिन इसके जल्द ही फिर शुरू होने की उम्मीद है। भारत में हमें कोई परेशानी नहीं हुई है।’

WHO ने कहा, सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन के मामले में सर्वोच्च सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है। डब्ल्यूएचओ की मुख्य विज्ञानी डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा, ‘हम तेजी की बात कर रहे हैं, इसका यह अर्थ नहीं है कि सुरक्षा से समझौता किया जाएगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here