ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली में हाहाकार, हाई कोर्ट ने केजरीवाल को फटकारा

0

ऑक्सीजन की किल्लत पूरे देश में है, लेकिन सबसे ज्यादा हालत खराब दिल्ली में नजर आ रही है। इस मुद्दे पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज भी सुनवाई हुई। आज की सुनवाई में हाई कोर्ट ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से तीखे सवाल पूछे और फटकार भी लगाई। सुनवाई का कुल सार यह रहा कि केंद्र सरकार की ओर से तो ऑक्सीजन दी जा रही है, लेकिन दिल्ली सरकार और उसके प्रशासन का मैनेटमेंट पूरी तरह नाकाम हो रहा है। दिल्ली के अधिकारियों ने आज हाई कोर्ट में बताया कि उनके पास ऑक्सीजन लाने के लिए टैंकर नहीं हैं। इस पर कोर्ट ने फटकारा कि आपने यह बात पहले क्यों नहीं कही। जब बाकी राज्य अपने यहां तक ऑक्सीजन लाने की व्यवस्था कर रहे हैं तो दिल्ली में ऐसा क्यों नहीं हो रहा।

Oxygen Crisis: दिल्ली में 20, अमृतसर मेंं 6, ग्वालियर में 3 मरीजों की मौत

देश के अस्पतालों में जारी ऑक्सीजन संकट के बीच देश के तीन शहरों से बुरी खबर आ रही है। राजधानी दिल्ली में 20 मरीजों की मौत हो गई जबकि अमृतसर में 6, तो ग्वालियर में 3 मरीजों की मौत हो गई।राजधानी दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, जिन मरीजों की मौत हुई है वे कोरोना से संक्रमित थे और उन्हेंं हाई फ्लो ऑक्सीजन की जरूरत थी। ऑक्सीजन का फ्लो कम होने के कारण इन मरीजों की मौत हो गई। इनकी स्थिति पहले ही गंभीर चल रही थी। अस्पताल प्रबंधन लगातार सरकार के सम्पर्क में है और ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं राजधानी के सरोज हॉस्पिटल ने ऑक्सीजन की कमी के कारण नए मरीजों की भर्ती रोक दी है। वहीं कुछ मरीजों की छुट्टी भी की जा रही है। अमृतसर के नीलकंठ अस्पताल के साथ ही ग्वालियर के जयारोग्य में भी ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here