सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को कक्षा 12 वी के परीक्षा परिणाम घोषित किए। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों,पालकों,शिक्षक शिक्षिकाओं व स्कूल संचालकों में खुशी देखने को मिली। सभी विद्यार्थी परीक्षा परिणाम को लेकर खुशी जाहिर करते हुए नजर आए। शहर के सभी सीबीएसई स्कूलों ने परिणाम को लेकर सुबह से ही तैयारी शुरू कर ली थी। स्कूलों में बच्चों का परीक्षा परिणाम देखा गया। कुछ बच्चों ने स्वयं तथा कुछ बच्चों को स्कूल संचालकों के माध्यम से फोन पर जानकारी दी जा रही थी।
शहर की प्रमुख संस्था सेमेरिटंस स्कूल और शांति निकेतन स्कूल सहित अन्य स्कूलो में स्टाफ के द्वारा एक एक बच्चों के परिणाम निकाल कर अव्वल नंबर लाने वाले बच्चों के परिणाम मिलाए जा रहे थे। स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार सेमेरिटन्स स्कूल की इशिका वर्मा ने 97 फीसद और शांतिनिकेतन की छात्रा छवि जैन ने 96 नंबर प्राप्त किए हैं। टापर रही हैं। सभी बच्चों के परीक्षा परिणाम बेहतर रहे। लंबे समय से विद्यार्थियों को परिणाम इंतजार का इंतजार बना हुआ था। अब कॉलेज में प्रवेश की तैयारी में जुटेंगे।
10 वीं 12 वीं की मेहनत रंग लाई
जिन विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं और ग्यारहवीं में मेहनत की थी उसका नतीजा उन्हें 12वीं में भी अच्छा मिला। क्योंकि उसी के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार हुआ है। परिणाम आने के बाद बच्चों के अभिभावकों में भी उत्साह देखने को मिला। इस बार कोरोना के कारण परीक्षा न होने से बच्चों में तनाव बना हुआ था। परिणाम को लेकर उन्हें चिंता थी लेकिन अच्छे परिणामों को देखते हुए सभी में खुशी की लहर है। शहर के लगभग सभी स्कूलों का परिणाम 100 फीसदी रहा।
सेमेरिटंस स्कूल
कुल विद्यार्थी 194 शामिल हुए थे। जिनमें छात्र 109 छात्राएं 85 थी। इनमें प्रथम श्रेणी 188,द्वितीय 06 रहे। घोषित परिणामों में 188 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी ओर 6 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे। इनमें भी 32 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। जबकि इनमें 4 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। इसी प्रकार 53 बच्चे 85 से अधिक और 79 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये। परिणाम आते ही विद्यालय में खुशी का वातावरण बन गया। इस संबंध में संस्था के डॉयरेक्टर आशुतोष कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों की सफलता पर उन्हें गर्व है। हालांकि इस बार कोविड 19 के चलते परीक्षाएं नहीं हो सकी, लेकिन बच्चों की कामयाबी को कम नहीं आंका जा सकता। यदि दूसरे दृष्टिकोण से देखा जाए तो इस बार का परिणाम अन्य वर्षों से अलग और कठिन ही कहा जायेगा। बोर्ड ने जो फार्मूला बनाया था, उसमें उन्हीं बच्चों को अधिक अंक मिले जो लगातार हर साल ईमानदारी से मेहनत करते रहे हैं। उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्कूल के टॉपर
फोटो-
30एचओएस-11 : केप्शन- इशिका-
30 एचओएस-12 : केप्शन-नितिज्ञा-
30एचओएस-13 : केप्शन-वेदांत-
30एचओएस-14 : केप्शन-अदिति-
इशिका वर्मा ह्यूमैनिटी 97 फीसद,नीतिज्ञा तिवारी बायो 96.4 फीसद,वेदांत तिवारी कॉमर्स 96 फीसद,व अदिति शर्मा मेथ्स 96 फीसद अंक प्राप्त किए हैं।
000
शांति निकेतन स्कूल-
फोटो-
30-एचओएस-6 : केप्शन-छवि जैन-30एचओएस-7 : केप्नन-संजना-
30एचओएस-9 : केप्शन-श्रेया-
30एचओएस-10 : केप्शन- शंशााक-
कुल विद्यार्थी 167 शामिल थे। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिनमें प्रथम श्रेणी 145 विद्यार्थी रहे। द्वितीय श्रेणी वाले 22 हैं। वहीं 90 फीसद से अधिक नंबर वाले छात्र-छात्राएं 16 हैं।
स्कूल की टापर-
छबि जैन ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सभी विद्यार्थियों को स्कूल के संचालक केएम जार्ज व प्राचार्य ग्रीस जार्ज सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी हैं।