बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म ‘पठान’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बीच दीपिका को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दीपिका ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। इसके अलावा ब्लैक सनग्लासेज और व्हाइट स्नीकर्स में दीपिका का ये लुक कमाल का लग रहा है। उनके इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, शहजादा एक्ट्रेस कृति सेनन को भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान कृति भी स्टाइलिश लुक में दिखाई दीं। बता दें, कार्तिक और कृति की ये फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इनके अलावा अली फजल भी कैजुअल लुक में एयरपोर्ट पर दिखाई दिए।