बॉलीवुड की बेहतरीन और खूबसूरत अदाकारा अदिति गोवित्रिकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं। अदिति एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ डाॅक्टर और मॉडल भी हैं। अदिति ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही यह ठान लिया था कि वे समझौता करके इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी और वे आज भी अपनी इन्हीं फैसलों पर हैं। हाल ही में नईदुनिया के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में अदिती ने अपने करियर से जुड़ी कई बाते बताईं। साथ ही दिवाली सेलिब्रेशन को लेकर एक्साइटमेंट भी जाहिर की।
अदिति गोवित्रिकर ने कई सीरियल्स के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने कुछ समय पहले ही बताया था कि बाकी एक्ट्रेसेस की तरह उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था।
फेमस वेब सीरीज ‘मिस मैच्ड’ में अदिति ने रोहित सराफ की मां का रोल प्ले किया है। अब जल्द ही इस सीरीज का सीजन 3 आने वाला है, जिसे लेकर सवाल किए जाने पर अदिती ने कहा, “मिस मैच्ड के सीजन 3 की शूटिंग जनवरी में शुरू होगी। इसे दर्शकों तक पहुंचने में करीब 1-2 साल का वक्त लगेगा। सीजन 3 को लेकर पूरी डिटेल्स अभी तक हम एक्टर्स से शेयर नहीं की गई है। पिछले दोनों सीजन में निभाए गए मेरे रोल से मैं काफी संतुष्ट हूं।”