ओलावृष्टि से प्रभावित एक लाख 71 हजार किसानों को मिली राहत

0

जनवरी में ओलावृष्टि और वर्षा से खरीफ फसल को पहुंचे नुकसान की भरपाई मध्‍य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने की। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेे सिंगल क्लिक के माध्यम से एक लाख 71 हजार से ज्यादा किसानों के खातों में दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की राहत राशि जमा करई। ओलावृष्टि से एक लाख 61 हजार हेक्टेयर में लगी फसल प्रभावित हुई थी। सीएम ने किसानों से बात भी की। ।

प्रदेश के 25 जिलों में ओलावृष्टि और वर्षा से खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचा

राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छह से दस जनवरी के बीच प्रदेश के 25 जिलों में ओलावृष्टि और वर्षा से खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचा था। सरकार ने किसानों को राहत पहुंचाने के लिए फसलों को हुई क्षति का राजस्व, कृषि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों का संयुक्त दल बनाकर सर्वे कराया था।

पंचायत भवन में प्रभावित किसानों की सूची चस्पा

सर्वे में कोई किसान छूट न जाए, इसलिए पंचायत भवन में प्रभावित किसानों की सूची चस्पा की गई। दावा-आपत्ति लेने के बाद क्षतिपूर्ति के प्रकरणों को अंतिम रूप दे दिया गया है। राहत राशि वितरण का कार्य 25 जिलों में होगा। मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से संवाद भी करेंगे।

किस जिले के कितने किसान होंगे लाभान्वित

जिला-प्रभावित गांव- किसान

रायसेन-16-886

राजगढ़- 61-4,136

विदिशा-18- 1,710

भिंड-23-3,698

ग्वालियर-59-15,562

अशोक नगर-87-12,975

शिवपुरी-96-19,761

दतिया- 6-332

गुना-133-11,672

धार-6-13

झाबुआ- 29-323

बालाघाट-6-130

छिंदवाड़ा-45-2,192

मंडला-14-684

सिवनी-198-18,061

बैतूल-9-108

हरदा-51-7,382

सतना-2-23

सागर-167-31,311

टीकमगढ़-3-546

निवाड़ी-55-22,860

उज्जैन-16-5,215

मंदसौर-31-5,384

नीमच-10-625

रतलाम-51-6,401

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here