जनवरी में ओलावृष्टि और वर्षा से खरीफ फसल को पहुंचे नुकसान की भरपाई मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने की। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेे सिंगल क्लिक के माध्यम से एक लाख 71 हजार से ज्यादा किसानों के खातों में दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की राहत राशि जमा करई। ओलावृष्टि से एक लाख 61 हजार हेक्टेयर में लगी फसल प्रभावित हुई थी। सीएम ने किसानों से बात भी की। ।
प्रदेश के 25 जिलों में ओलावृष्टि और वर्षा से खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचा
राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छह से दस जनवरी के बीच प्रदेश के 25 जिलों में ओलावृष्टि और वर्षा से खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचा था। सरकार ने किसानों को राहत पहुंचाने के लिए फसलों को हुई क्षति का राजस्व, कृषि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों का संयुक्त दल बनाकर सर्वे कराया था।
पंचायत भवन में प्रभावित किसानों की सूची चस्पा
सर्वे में कोई किसान छूट न जाए, इसलिए पंचायत भवन में प्रभावित किसानों की सूची चस्पा की गई। दावा-आपत्ति लेने के बाद क्षतिपूर्ति के प्रकरणों को अंतिम रूप दे दिया गया है। राहत राशि वितरण का कार्य 25 जिलों में होगा। मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से संवाद भी करेंगे।
किस जिले के कितने किसान होंगे लाभान्वित
जिला-प्रभावित गांव- किसान
रायसेन-16-886
राजगढ़- 61-4,136
विदिशा-18- 1,710
भिंड-23-3,698
ग्वालियर-59-15,562
अशोक नगर-87-12,975
शिवपुरी-96-19,761
दतिया- 6-332
गुना-133-11,672
धार-6-13
झाबुआ- 29-323
बालाघाट-6-130
छिंदवाड़ा-45-2,192
मंडला-14-684
सिवनी-198-18,061
बैतूल-9-108
हरदा-51-7,382
सतना-2-23
सागर-167-31,311
टीकमगढ़-3-546
निवाड़ी-55-22,860
उज्जैन-16-5,215
मंदसौर-31-5,384
नीमच-10-625
रतलाम-51-6,401