ओवरलोड ट्रक के दबाव से कलेक्टर बंगले के मुख्य गेट के सामने की रोड के उड़े परखचे

0

इन दिनों शहर की प्रमुख रोड़ों की स्थिति वैसी ही खराब हो रही है तो वही ओवरलोड वाहन भी इनसे गुजरकर इन रोड़ों को अपने दबाव से खराब कर रहे हैं ऐसा ही एक ताजा मामला जयस्तंभ चौक स्थित कलेक्टर बंगले के मुख्य गेट के सामने नजर आया जहां पर एक ट्रक रॉन्ग साइड में जाने के बाद जब वाहन चालक द्वारा ट्रक को वहीं पर स्पीड से घुमाया गया तो रोड के परखचे गए एवं ट्रक जहां से भी जा रहा था ओवरलोड होने की वजह से ट्रक के चक्के के निशान बनते जा रहे थे या यूं कहे की ट्रक के दबाव को रोड सहन नहीं कर पा रही थी,

आपको बता दे कि इन दिनों शहर के प्रमुख मार्गो की स्थिति वैसे ही खराब होती नजर आ रही है और यदि इन रोडो पर से भारी वाहन गुजरते हैं तो यह रोड यातायात के दबाव को सहन नहीं कर पा रही है ऐसा ही एक ताजा मामला जिला मुख्यालय स्थित जयस्तम चौक में देखने को मिला जहां पर एक ओवरलोड ट्रक जब शहर विजय स्तंभ चौक से गुजर रहा था तब वह इतना ओवरलोड था कि वाहन चालक द्वारा जब ट्रक को कलेक्टर बंगले के सामने से घुमाया गया तो कलेक्टर बंगले के सामने की रोड के परखच्चे उड़ गए एवं जहां जहां से वह ट्रक गुजर रहा था ट्रक के चक्के से पूरी रोड उखड़ते जा रही थी जिसकी सूचना यातायात पुलिस को लगी तो पुलिस द्वारा इस ट्रक का पीछा कर ट्रक को थाने में लाकर खड़ा दिया गया है आपको बता दें कि वैसे ही शहर के प्रमुख मार्ग की स्थिति काफी खराब नजर आ रही है वही बात करें वैनगंगा स्थित पुल की तो पुल पर भी इतने अधिक गड्ढे हो गए हैं कि अब लोग इन वाहनों से गुजरते हैं तो एक्सीडेंट होने का भय उन्हें बना रहता है और इस प्रकार से ओवरलोड वाहन इस पुल से गुजरेंगे तो आप ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस पुल की स्थिति और खराब होगी जबकि बरसात का समय होने के कारण सड़के यातायात के दबाव को वैसे भी नहीं सहन कर पा रही है और रोड और खस्ताहाल होते जा रही है जब हमारे द्वारा इस विषय को लेकर यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें भी जानकारी लगेगी एक ओवरलोड ट्रक शहर से गुजर रहा है जिसे उनके द्वारा ओवरलोडींग चेक किया गया एवं थाने लाकर ट्रक को खड़ा किया गया है जिस पर कार्रवाई की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here