वारासिवनी बालाघाट मार्ग पर स्थित वारा रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के आसपास फैले अतिक्रमण को प्रशासन ने 19 सितंबर को हटाने की कार्यवाही की गई। यह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही राजस्व नगर पालिका एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। जिसमें प्रशासन 29 सितंबर की सुबह दलबल के साथ मौके पर पहुंचा जहां पर अतिक्रमण कर्ताओं को अंतिम समझाइए दी गई। जहां पर कुछ लोगों ने अपना अतिक्रमण स्वयं हटाए और जो पक्का अतिक्रमण था उसे प्रशासन के बुलडोजर के द्वारा तोड़कर ध्वस्त किया गया। इस अवसर पर राजस्व नगर पालिका एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्य में आ रही परेशानी से हटाया गया अतिक्रमण
मामले में सेतु विभाग के द्वारा कार्य में आ रही दिक्कतों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था जिस पर एसडीएम कार्यालय ने पत्र जारी कर बालाघाट वारासिवनी मार्ग में वारा रेलवे कासिंग एल सी नं बीके 25 पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगतिरत् है एव ब्रिज निर्माण स्थल के समीप अतिक्रमण होने से निर्माण कार्य किया जाना संभव नहीं है।बालाघाट-वारासिवनी मार्ग में वारा रेलवे कासिंग पर निर्माणाधीन ब्रिज से वारासिवनी की ओर 250 मीटर एवं बालाघाट की ओर 250 मीटर पर अतिक्रमण पाये जाने पर उक्त अतिक्रमणों को हटाये जाने तहसीलदार वारासिवनी मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद वारासिवनी थाना प्रभारी, पुलिस थाना वारासिवनी को निर्देशित किया गया था। जिनके द्वारा दल गठित कर संयुक्त रूप से 19 सितंबर को कार्यवाही की गई।
48 लोगों के द्वारा किया गया था अतिक्रमण
ओवर ब्रिज निर्माण के दोनों तरफ करीब 48 लोगों के द्वारा टीन शेड बनाकर बाउंड्रीवॉल बनाकर या सार्वजनिक स्थान बनाकर व्यक्तियों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। जहां पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक अमला दलबल के साथ पहुंचा जिनकी अंतिम समझाइए इस पर सभी के द्वारा अपने टीन शेड खोलने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया वहीं कई लोग अपना सामान हटाने लगे। इसके बाद मुक्त स्थान पर अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के निर्माण जैसे होटल के लिए भट्टी पैराफिट वॉल बाउंड्री वॉल एवं अंबेडकर परिसर की बाउंड्री वालों को प्रशासन के द्वारा बुलडोजर की सहायता से तोड़कर आवागमन का साधन तैयार किया गया। वहीं निर्माण एजेंसी को कार्य में आ रही समस्या का भी निराकरण किया गया।
पूरे अतिक्रमण को हटाने का हमारा प्रयास है- दिलीप डोंगरे
राजस्व निरीक्षक दिलीप डोंगरे ने पदमेश से चर्चा में बताया कि ओवर ब्रिज निर्माण में समस्या आ रही थी जिसमें सर्वे करवा कर अतिक्रमण का चयन किया गया और उसे हटाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें टीन शेड और थोड़ा पक्का निर्माण है यहां पर 40 से अधिक लोगों का अतिक्रमण है जिसमे प्रयास किया जा रहा है कि पूरा आक्रमण हटा दिया जाये। समझाइस के बाद कुछ लोग टीन शेड खोल रहे हैं और जो पक्का निर्माण है उसे तोड़ा जा रहा है आवागमन के लिए डाइवर्ट रोड कर दिया गया है।