ओवैसी के घर पर पथराव, पुलिस को बंदरों पर शक:AIMIM चीफ ने वीडियो शेयर कर लिखा- 9 साल में ऐसी चौथी घटना

0

दिल्ली में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के घर पर पथराव हुआ है। घटना रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। तब ओवैसी जयपुर में थे। 36 अशोका रोड पर बने इस घर में काम करने वाले लोगों ने उन्हें घटना की जानकारी दी।

इसके बाद ओवैसी ने संसद मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें आरोप लगाया है कि उपद्रवियों ने उनके घर पर पत्थर फेंके और खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। ओवैसी ने दो वीडियो ट्विटर पर शेयर किए हैं।

हालांकि इस घटना के पीछे बंदरों का उत्पात भी कारण बताया जा रहा है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। इसके लिए वहां लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

ओवैसी बोले- हाई सिक्योरिटी जोन में ऐसा होना चिंता की बात
देर रात 1 बजे ओवैसी ने हमले के वीडियो ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने लिखा- “मेरे दिल्ली वाले घर पर फिर से हमला हुआ है। 2014 के बाद यह चौथी घटना है। इससे पहले जब मैं जयपुर से लौटा और मेरे घरेलू नौकर ने बताया कि बदमाशों के एक झुंड ने पथराव किया, जिससे खिड़कियां टूट गईं। दिल्ली पुलिस को इन्हें तुरंत पकड़ना चाहिए।”

एक और वीडियो में उन्होंने लिखा- “यह चिंताजनक है कि यह एक हाई सिक्योरिटी जोन में हुआ है। मैंने पुलिस में शिकायत दी है और वे मेरे घर जांच करने पहुंच गए हैं।”

बंदरों पर शक इसलिए हुआ
36 अशोका रोड जहां ओवैसी का घर है, वहां से लेकर लुटियन जोन में बंदरों ने आतंक मचा रखा है। ओवैसी के घर के पास चुनाव आयोग के बाहर बंदरों को भगाने के लिए एक आदमी भी काम पर रखा गया है। जो गुलेल के साथ तैनात है।

इस शख्स ने बताया कि बंदर अक्सर उत्पात मचाते हैं। खाने के साथ-साथ फाइलें लेकर भी भाग जाते हैं। हालांकि उसने पत्थर फेंकने की बात से इनकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here