औरंगजेब की कब्र पर फूल चढ़ाने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी का राज ठाकरे पर हमला, बोले- तुम्हारी औक़ात नहीं कि..

0

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को लेकर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब इस मामले में AIMIM सांसद असदउद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने ऐसा बयान दिया है जिससे बवाल मचना तय है। राज ठाकरे का नाम लिए बगैर ओवैसी ने उन पर हमला किया और कहा कि मैं उन लोगों के बारे में कुछ नहीं कहना है, जिन्हें अपने ही घर से निकाल दिया गया है।

क्या कहा अकबरुद्दीन ने

औरंगाबाद दौरे के आए अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की मांग कर रहे राज ठाकरे को निशाने पर लिया और कहा, ‘मैं यहां किसी (मनसे प्रमुख राज ठाकरे) के बारे में अपना मुंह खराब करने के लिए नहीं आया हूं। हम उन लोगों को जवाब क्यों दें जो स्वीकार किए जाने के लायक भी नहीं हैं? उन लोगों के बारे में क्या कहें जिन्हें अपने ही घरों से बेदखल कर दिया गया है? हम डरते नहीं हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here