औरंगजेब के किरदार में दिखेंगे Ashutosh Rana, जानें शो की थीम

0

Web Show Chhatrasal: बाॅलीवुड एक्टर आशुतोष राणा काफी लंबे समय से हिन्दी फिल्मों से दूर हैं, ऐसे में उनके फैन उनकी नई फिल्म को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं उनका यह इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है। जी हां बाॅलीवुड में अधिकतर अपने नकारात्मक किरदार में नजर आने वाले आशुतोष जल्द ही ऐतिहासिक वेब शो ‘छत्रसाल’ में सम्राट औरंगजेब की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस नए किरदार को लेकर एक्टर का कहना है कि इतिहास और पीरियड ड्रामा ने उन्हें हमेशा आकर्षित किया है। फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर अभिनेता आशुतोष का कहना है कि औरंगजेब का किरदार निभाना शानदार अनुभव रहा।

वेब सीरीज ‘छत्रसाल’ बुंदेलखंड के गुमनाम योध्दा राजा छत्रसाल के जीवन पर आधारित है, जिसेे लेकर आशुतोष राणा का कहना है कि ‘‘ऐतिहासिक नाटक अतीत की यात्राएं हैं इसलिए वे हमेशा ज्यादा कोशिश करते हैं। मैंनें हमेशा पीरियड ड्रामा और बायोपिक्स को आकर्षक पाया है और वे मेरी पसंदीदा शैलियों में से एक है, इसलिए औरंगजेब आलमगीर का किरदार निभाना एक बेहतरीन प्रक्रिया थी।’’ यह ऐतिहासिक नाटक अनादि चतुवेर्दी द्वारा निर्देशित है और इसमें वैभवी शांडिल्य, मनीष वाधवा, अनुष्का लुहार और रूद्र सोनी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

छत्रसाल वेब शो की कहानी में भूमिका के महत्व के बारे में बताते हुए आशुतोष कहते हैं कि ‘‘मैंनें हमेशा माना है कि एक महान कहानी में एक साहसी नायक होना चाहिए, लेकिन उसकी जीत तब और भी अधिक मनाई जाती है जब वह जीवन में बड़े प्रतिद्वंदी का सामना कर रहा हो। छत्रसाल की शानदार जीत को अभी भी पोषित किया जाता है क्योंकि बुंदेलखंड की आजादी के लिए लड़ने के लिए उन्होंने जिस प्रतिद्वंदी का सामना किया और जो कठिन लड़ाई उन्होंने लड़ी, वो सराहनीय है’’। यह शो 29 जुलाई को एमएक्स प्लेयर पर लाइव होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here