और अब जमा कर्ताओ का पैसा नहीं लौटा रहा कथित बैंक खाताधारक सहकारी समिति के काट रहे चक्कर

0

जिले के बहुचर्चित डबल मनी मामले के बीच लोगों को ऊंची ब्याज दर देने का प्रलोभन देकर लोगों से लाखों करोड़ों रुपए जमा कराने और मियाद पूरी होने के बाद भी खाते धारकों का पैसा वापस ना किए जाने का एक मामला सामने आया है। जिसमें खातेधारकों ने किसान सेवा सहकारी समिति पर जमा रकम ना लौटाने का आरोप लगाया है। वही इसी मामले को लेकर शनिवार को कथित बैंक पहुचकर जमकर हंगामा मचाया ।पैसों के लेन-देन में अमानत में खयानत का यह ताजा मामला भटेरा चौकी समीप स्थित किसान सेवा सहकारी समिति मर्या. (कथित बैंक) का है. जहां कथित बैंक ने पहले तो ऊंची ब्याज दर देने के वादे कर लोगों से लाखों रुपए जमा करा दिए, लेकिन अब 15 महीनों की मियाद पूरी होने के बाद भी कथित बैंक खाताधारकों को उनकी रकम नहीं लौटा रहा है। जहां पहले तो एजेंटों के माध्यम से आरडी और फिक्स्ड डिपॉजिट के नाम पर कथित बैंक ने लोगों से लाखों रुपए जमा कराए और उन लाखों रुपए से करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी खरीद ली और अब मियाद पूरी होने के 6 से 8 माह बीत जाने पर भी कथित बैंक लोगों के पैसे मूलधन और ब्याज के साथ वापस नहीं कर रहा है। जिससे नाराज खाताधारक शनिवार को नाराज हो गए और उन्होंने एजेंटों के साथ मिलकर रकम वापसी की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया। जहां काफी देर तक मचे हंगामे और हंगामा बढ़ता देख कथित बैंक प्रमुख द्वारा प्रत्येक खाताधारक को आगामी 20 से 25 जून के बीच पैसा वापस करने का लिखित में आश्वासन दिया गया है जिसके बाद कथित बैंक में मचा हंगामा शांत हो गया ।

लोगों से जमा कराई मोटी रकम और खरीद ली प्रॉपर्टी
बताया जा रहा है कि भटेरा चौकी रेलवे क्रॉसिंग मंदिर के सामने वाली बिल्डिंग पर पिछले 6-7 वर्षों से किसान सेवा सहकारी समिति मर्या. नामक कथित बैंक का संचालन किया जा रहा है।जहां लगभग 5 वर्षों तक तो लेनदेन ठीक चलता रहा लेकिन अब पिछले 2 वर्षों से कथित बैंक द्वारा लोगों की जमा रकम नहीं लौटाई जा रही है जिसके चलते खाताधारक और एजेंट दोनों परेशान हैं। जहां पैसा वापस लेने के लिए खाताधारक और एजेंट उक्त कथित बैंक चक्कर काटने के लिए मजबूर है। जहां हर बार आश्वासन पर भी पैसा वापस ना करने पर एजेंटों और खाताधारकों का शनिवार को गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कथित बैंक पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। बताया जा रहा है कि कथित बैंक ने लोगों को ऊंची ब्याज दर देने के नाम पर रकम जमा कराई थी और उस रकम से जिले के अलग-अलग हिस्सों में करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी खरीद ली है और अब कथित बैंक संचालकों द्वारा प्रॉपर्टी बेचकर खाकर धारकों को रकम लौटाने की बात कही जा रही है।

एजेंटों को परेशान कर रहे खाताधारक
बताया जा रहा है कि उक्त कथित बैंक का जिस बिल्डिंग में संचालन हो रहा है उस बिल्डिंग में कथित बैंक के नाम का कोई बोर्ड तक नहीं लगाया गया है ।वहीं उक्त बैंक दूसरे माले में संचालित किया जा रहा है जहां पूर्व में 10 से 12 कर्मचारी और करीब 8 से 10 एजेंट काम करते थे लेकिन वर्तमान समय में केवल 3 लोग ही उक्त बैंक में काम कर रहे हैं ।वही एजेंटों की संख्या भी घटकर आधी हो गई है। ऐसे में जिन खाताधारकों की 4 -6 महीना पूर्व ही मियाद पूरी हो गई है।वे अब रकम वापसी के लिए एजेंटों पर दबाव बना रहे हैं वहीं कथित बैंक एजेंटों को हर बार रकम वापसी का आश्वासन देता रहता है। जहां खाताधारकों के दबाव और कथित बैंक आश्वासनो को देखते हुए शनिवार को एजेंट अपने-अपने खातेदारों को लेकर कथित बैंक पहुंचे और उन्होंने रकम वापसी की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया।

डबल मनी से तार जुड़े होने की जताई जा रही आशंका
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान ज्यादातर खाताधारकों ने बताया कि उन्होंने ऊंची ब्याज दर के लालच में आकर 15 महीनों के लिए रकम जमा कराई थी। कुछ लोगो ने एकमुश्त निवेश कर फिक्स डिपाजिट किया था तो कुछ लोग आर डी के नाम पर एजेंटों के माध्यम से रोजाना रकम जमा कराते थे। उसी रकम से कथित बैंक संचालकों द्वारा प्रॉपर्टी खरीदी गई है। वहीं अब कथित बैंक द्वारा प्रॉपर्टी बेचकर लोगों का पैसा वापस किए जाने की बात कही जा रही है।ऐसे में ज्यादातर खातेधारकों का मानना है कि उक्त कथित बैंक संचालकों द्वारा डबल मनी में उनकी रकम लगाई गई होगी और वे लोग खाताधारकों की रकम लौटाने के नाम पर तारीख पर तारीख दे रहे हैं

बोलते हैं प्रॉपर्टी खरीद लो ,पर कागज नहीं दिखाते
बताया जा रहा है कि उक्त कथित बैंक द्वारा अब लोगों से पैसे के बदले प्लॉट खरीदने का अनुरोध किया जा रहा है जबकि ज्यादातर खाताधारकों को प्लाट की कोई आवश्यकता ही नहीं है वहीं कुछ लोग यह सोच कर प्रॉपर्टी खरीदने की मंशा कर रहे हैं कि कम से कम उनके पैसे निकल जाएं लेकिन कथित बैंक संचालकों द्वारा उक्त प्रॉपर्टी के दस्तावेज आज तक खाते धारकों को नहीं दिखाए गए हैं ।जिसको लेकर यह पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। वही बताया यह भी जा रहा है कि उक्त बैंक संचालक रोजाना बैंक नहीं आते जहां शनिवार को जैसे ही यह जानकारी लगी कि बैंक संचालक बैंक में है तो एजेंट और खाताधारकों ने कथित बैंक पहुंचकर रकम वापसी की मांग को लेकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

वही इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान किसान सेवा सहकारी समिति मर्या.कथित बैंक सचिव विजेंद्र नागवंशी ने बताया कि सभी खाताधारकों को रकम वापस लौटाई जाएगी आगामी महा का लिखित आश्वासन खातेधारकों को दिया गया है।उन्होंने बताया कि लोगों से पैसा लेकर उनकी समिति में प्रॉपर्टी खरीद ली है अब प्रॉपर्टी बेचकर लोगों का पैसा वापस करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here