एक्ट्रेस कंगना रनोट ने हाल ही में बचपन और कॉलेज के दिनों की फोटोज शेयर की। पुरानी तस्वीरें पोस्ट करते हुए कंगना ने बताया कि उनकी कॉलेज प्रिंसिपल ने उन्हें पहली बार देखते ही यह भविष्यवाणी कर दी थी कि कंगना एक दिन बड़ी स्टार बनेंगी।
कंगना ने बचपन के दिनों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘मुझे इन फोटोज का ओरिजिनल प्रिंट मिल गया। पहली फोटो में कंगना स्कूल ड्रेस में नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में वो खेत के सामने पोज दे रही हैं।’
कंगना ने याद किया कॉलेज के दिनों का किस्सा
कॉलेज हॉस्टल के दिनों की फोटो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- चंडीगढ़ डीएवी हॉस्टल में यह मेरा पहला दिन था और मेरी प्रिंसिपल सुश्री साचेवा मैम ने मुझे मेरी ड्रेस के कारण नोटिस किया। उन्होंने मुझे बुलाया और पूछा तुम कहा से हो? मैंने शरमाते हुए कहा- इसे मैंने डिजाइन किया है और गांव के दर्जी ने उसी के अनुसार बनाया है। ये सुनकर मैम मुस्कुराई और मुझे कस कर गले से लगा लिया। उन्होंने उस मुझसे कहा- तुम एक फिल्म स्टार बनोगी।’
मेरी मैम को मुझपर सबसे ज्यादा फक्र होता है
कंगना ने आगे लिखा- ‘जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली, तो प्रिंसिपल मैम ने मुझे कॉलेज में ‘प्राइड ऑफ डीएवी अवॉर्ड से सम्मानित किया। मुझे पता है कि उस वक्त मेरी सक्सेस पर बहुत से लोग खुश हुए होंगे, लेकिन मेरी मैम को मुझ पर सबसे ज्यादा फक्र होता है।’










































