कंगना रनौत कर रही हैं फिल्म ‘इमरजेंसी’ का डायरेक्शन

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जहां कुछ दिनों पहले तक धाकड़ के सुपरफ्लॉप होने के लेकर चर्चा में थीं तो वहीं अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। कंगना रनौत, फिल्म ‘इमरजेंसी’ को निर्देशित करेंगी। सिर्फ डायरेक्शन ही नहीं कंगना इस फिल्म में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करेंगी। कंगना ने बताया कि वह फिल्म इमरजेंसी को लेकर कॉन्फिडेंट हैं कि यह ब्लॉकबस्टर साबित होगी। इस बीच कंगना रनौत ने बताया कि आखिर वो क्यों खुद फिल्म इमरजेंसी को डायरेक्ट कर रही हैं। कंगना रनौत ने कहा, ‘मेरे निर्देशन में बनी पिछली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ को दर्शकों से अच्छा रिसपॉन्स मिला था। तब से मैं एक फिल्म निर्देशित करने के बारे में सोच रही थी, लेकिन मेरे पास कई एक्टिंग असाइनमेंट पेंडिंग पड़े हुए थे। मुझे लगता है कि मैं लोगों की नब्ज पहचानती हूं। मुझे लगता है कि ऑडियंस को ऐसा कुछ चाहिए जो उन्हें मानसिक रूप से जागरुक कर सके।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here