कंटेस्टेंट अर्शिया की परफाॅर्मेंस से इमोशनल होकर Shilpa Shetty ने छुए पैर, की कंजक पूजा

0

बाॅलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की खबरें आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है, काफी समय से शिल्पा रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 से दूर थीं। तीन हफ्तों के बाद एक बार फिर से जज के रूप में शिल्पा ने शो में वापसी की है। इस बार शिल्पा शो की कंटेस्टेंट अर्शिया के परफोर्मेंस से भावुक हो उठेंगी। अपनी इस परफोर्मेंस में अर्शिया ने वैष्णो देवी का रूप धारण कर डांस किया है और कंटेस्टेंट के इसी डांस परफाॅर्मेंस से शिल्पा बेहद ही भावुक हो जाती हैं, जिसके बाद वह कंटेस्टेंस अर्शिया के पैर छूती हैं और कंजक पूजा करती हैं।

शिल्पा शेट्टी ने कह दी अपने मन की बात

सुपर डांसर चैप्टर 4 का आने वाला अगला एपिसोड बेहद ही मनोरंजक होने वाला है। इस एपिसोड को लेकर शिल्पा कहती हैं कि वह देवी दुर्गा की प्रबल उपासक हैं और इसलिए उन्होंने यह अनुष्ठान किया।’’ उन्होंने आगे बताया कि ‘‘मैं बहुत आध्यात्मिक और समर्पित देवी भक्त हूॅं। मुझे एक बार वैष्णो देवी मंदिर जाने का अवसर मिला है और ये अनुभव बहुत प्रेरणादायक था। आज इस परफाॅर्मेंस को देखने के बाद मैं अर्शिया के लिए कंजक पूजा करना चाहती हूॅं।

गीता कपूर भी अपने आप को रोक नहीं पाईं

सुपर डांसर चैप्टर 4 की कंटेस्टेंट अर्शिया के डांस परफाॅर्मेंस ने सभी को बहुत इमोशनल कर दिया और इसने सभी जजों पर हमेशा के लिए छाप छोड़ी है। शिल्पा शेट्टी के अलावा अनुराग बसु और गीता कपूर भी अर्शिया के डांस मूव्स से बहुत प्रभावित हुए। गीता कपूर ने भी इस परफाॅर्मेंस की खूब सराहना की और कहा कि ‘‘मैं कभी वैष्णो देवी मंदिर नहीं गई, लेकिन सच में किसी दिन वहां जरूर जाना चाहती हूॅं। यह परफाॅर्मेंस बेहद ही सुंदर था’’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here