कंपनियों में हर दिन नौकरी के लिए रिज्यूमे आते हैं। अगर कंपनी नाइकी की तरह बड़ा ब्रांड है, तो यहां रिज्यूमे की संख्या सैकड़ों नहीं हजारों में हो सकती है। नौकरी के इच्छुक लोग अपने को कैसे बाकी से अलग दिखाएं, इसके लिए लोग तरह-तरह की तरकीब अपनाते हैं। नाइकी को नौकरी के लिए एक ऐसा आवेदन मिला है जो आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ला देगा।
दरअसल, एक महिला ने अपने रिज्यूमे को सबसे अलग दिखाने के लिए पहले पूरा बायोडाटा एक केक पर प्रिंट कराया और फिर उसे नाइकी को भेज दिया। उस महिला ने पार्टी के दौरान टीम का हिस्सा बनने के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया। अपना रिज्यूमे केक पर प्रिंट कराने वाली महिला कार्ली पावलिनैक ब्लैकबर्न वैलेंट लैब्स में नौकरी की इच्छुक थी। वह जानती थी कि इस टीम में फिलहाल कोई वेकैंसी नहीं है, फिर भी टीम को अपने बारे में बताने के लिए उसने केक पर अपना बायोडाटा प्रिंट कराकर भेजने का तरीका अपनाया।
महिला ने अपनी लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, फिलहाल उस टीम में वे किसी भी पद के लिए नए लोगों को भर्ती नहीं की जा रही है, लेकिन मैं टीम को यह बताने के लिए कोई आइडिया सोच रही थी कि मैं कौन हूं। एक बड़ी पार्टी में केक भेजने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है। मैं अपने पूर्व सहयोगी ट्रेंट गैंडर से इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा कार्ली डू बेटर, यह एक क्रिएटिव जगह है, तुम खुद को क्रिएटिव तरीके से दिखाने का प्रयास करो और यह सही था।
ब्लैकबर्न ने आखिरकार केक पर अपना रिज्यूमे प्रिंट कराने का फैसला किया और यह भी ध्यान रखा कि यह केक सिर्फ फ्रंट डेस्क के बजाय सही हाथों में पहुंचे जिससे वह कंपनी की नज़रों में आ सके। हालांकि उसे नाइकी की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स उसकी क्रिएटिविटी से काफ़ी प्रभावित हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक नियोक्ता कायला मार्टिन ने लिखा, मुझे इसकी क्रिएटिविटी पसंद है! मुझे वहां पर कुछ मार्केटिंग अनुभव दिखाई देता है और मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं वर्तमान में मार्केटिंग लीड के लिए भर्ती कर रहा हूं!
वहीं एक अन्य यूज़र केसी डुपुइस ने लिखा यदि आप कभी-कभी जोखिम लेने को तैयार नहीं होते हैं, तो आपको कभी भी परिणाम नहीं मिलेगा। मैं कुछ आउट ऑफ द बॉक्स करने की कोशिश करने के लिए उसकी सराहना करता हूं। आप जितना आउट ऑफ द बॉक्स सोचते हैं और उसके अनुसार कदम उठाते हैं तो आपकी सफलता की संभावना भी अधिक होती है। लेआउट आर्टिस्ट एजे विंटर ने लिखा हालांकि यह एक क्रिएटिव विचार है, मुझे लगता है कि इसमें जो गलत हुआ वह भर्ती प्रबंधक के साथ रिसर्च और संबंधों की कमी थी। मैंने भर्ती करने वालों से कहानियां सुनी हैं जिन्हें रिज्यूमे के साथ खाना मिला है और यह हमेशा अच्छी बात नहीं होती है।