चक्रवाती तूफान टाक्टे ने देश के पश्चिमी इलाके में भारी नुकसान पहुंचाया है। गुजरात और दमन एंड दीव में हजारों मकानों को क्षति पहुंची है, साथ ही कई लोगों की जान भी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब से कुछ देर पहले गुजरात और दीव में प्रभावित इलाकों का दौरा किया और चक्रवाती तूफान टाक्टे के चलते हुए नुकसान की समीक्षा की। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा जैसे क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। इसके बाद अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे।