स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 5वी, कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है । घोषित किए गए परीक्षा परिणाम के अनुसार जिले में कक्षा पांचवी का 88.53% ,तो वही कक्षा आठवीं का 78.2 % परीक्षा परिणाम रहा।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा घोषित किए गए इस परीक्षा परिणाम के अनुसार जिले में कक्षा पांचवी के 20 हजार 309 विद्यार्थियों में से 17,हज़ार 979 विद्यार्थियों ने कक्षा पांचवी की परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि इस परीक्षा में 2 हजार 330 बच्चे अनुत्तीर्ण हो गए। इसी तरह आयोजित कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा में जिले के 20 हजार 895 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से16 हजार 342 बच्चे उत्तीर्ण हो गए।
जिले के 4 हजार 553 बच्चे कक्षा आठवीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं। इस तरह कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं के कुल 41 हजार 204 बच्चों में से कुल 34 हजार 321 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं जबकि इस परीक्षा में कक्षा 5वी,8वी के 6 हजार 883 बच्चे अनुत्तीर्ण हो गए।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक इन परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण हुए जिले के सभी 6 हजार 883 बच्चों की फेल विषयों में दोबारा परीक्षा ली जाएगी। यदि बच्चे उक्त परीक्षा में पास नहीं होते तो फिर उन्हें उसी कक्षा में दोबारा बैठना पड़ेगा। जो आने वाले वर्ष 2023 में आयोजित होने वाली कक्षा आठवीं कक्षा पांचवी की बोर्ड परीक्षा में दोबारा शामिल होंगे ।
जिला शिक्षा केंद्र कार्यालय प्रभारी पीएल मेश्राम ने बताया कि कक्षा आठवीं और कक्षा पांचवी के बच्चों की उम्र काफी कम होती है जिनके मनोबल को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा टॉप टेन बच्चो की लिस्ट जारी नहीं की गई है। वही सभी बच्चों को अलग-अलग आईडी पासवर्ड दे कर उनका परीक्षा परिणाम देखने को कहा गया है। ताकि बच्चे किसी और का परीक्षा परिणाम देखकर निराश ना हो सके।