कक्षा ५ वीं, ८ वीं की बोर्ड पैटर्न पर वार्षिक परीक्षा शुरू

0

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार ६ मार्च से लालबर्रा विकासखण्ड अंतर्गत बनाये गये २३ परीक्षा केन्द्रों में कक्षा पांचवी व आठवी की बोर्ड पैटर्न पर वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गई है। जिसमें प्रथम दिन कक्षा ५ वीं के २६४० हिन्दी मीडियम के विद्यार्थी हिन्दी एवं अंग्रेजी मीडियम के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय का एवं कक्षा आठवीं के २७०४ विद्यार्थी में से हिन्दी मीडियम के विद्यार्थी हिन्दी एवं अंग्रेजी मीडियम के विद्यार्थियों ने अंगे्रजी विषय का प्रथम प्रश्नपत्र का पर्चा हल किये। यह परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई एवं किसी भी केन्द्र में नकल प्रकरण नही बना है परन्तु प्रथम दिन कुछ परीक्षा केन्द्रों में अव्यवस्थाएं देखी गई जिसके चलते छात्र-छात्राओं को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं विकासखण्ड में बनाये गये २३ परीक्षा केन्द्रों में कक्षा ५ वीं में दर्ज २६८९ विद्यार्थियों में २६४० उपस्थित, ४९ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह कक्षा ८ वीं में दर्ज २७७८ विद्यार्थियों में २७०४ विद्यार्थी उपस्थित, ७४ अनुपस्थित रहे।

आपकों बता दे कि कक्षा ५ वीं, ८ वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन नगर मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालबर्रा एवं शासकीय एकीकृत कन्या माध्यमिक स्कूल में कुछ अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली। जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय में परीक्षा के एक दिन पूर्व ५ मार्च को कमरों में कक्षा ५ वीं, ८ वीं के छात्र-छात्राओं के रोल नंबर लिख दिये गये थे परन्तु ६ मार्च से दोपहर २ बजे से कक्षा ९ वीं, ११ वीं की वार्षिक परीक्षा भी शुरू हो चुकी है। इसी के चलते हायर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षकों के द्वारा जिस कमरे में कक्षा ५ वीं, ८ वीं के छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था एवं रोल नंबर लिख दिये गये थे। उसी कमरे में कक्षा ९ वीं एवं ११ वीं के छात्र-छात्राओं की बैठने की व्यवस्था करते हुए पांचवी एवं आठवी के छात्र-छात्राओं के रोल नंबर को मिटा दिया गया था और कक्षा ९ वीं, ११ वीं के छात्र-छात्राओं के रोल नंबर लिख दिये गये थे। जब ६ मार्च को सुबह ८.३० बजे कक्षा ५ वीं एवं ८ वीं के छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के लिए कमरे में प्रवेश दिया गया तो उनके रोल नंबर कमरे के टेबल में लिखा हुआ दिखाई नही दिया। जिससे वे परेशान होते रहे जिसकी सूचना तत्काल केन्द्राध्यक्ष को दी गई। तब पता चला कि जिस कमरे में कक्षा ५ वीं, ८ वीं के छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था की गई थी और रोल नंबर लिखे गये थे। उसी कमरे में कक्षा ९ वीं एवं ११ वीं के छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था कर टेबल में कक्षा ५ वीं, ८ वीं के लिखे गये रोल नंबर को मिटाकर कक्षा ९ वीं, ११ वीं छात्र-छात्राओं के रोल नंबर लिख दिये गये है। जिसके बाद आन-फानन में दोबारा कक्षा ५ वीं एवं ८ वीं के छात्र-छात्राओं के रोल नंबर लिखकर बैठक व्यवस्था की गई उसके बाद परीक्षा शुरू हुई। इसी तरह शासकीय एकीकृत कन्या माध्यमिक स्कूल अमोली परीक्षा केन्द्र में छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था के लिए टेबल-कुर्सी की व्यवस्था नही की गई है। ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राओं ने नीचे टाट-फट्टी (मेटी) में बैठकर ढाई घंटे तक पर्चा हल किये जिसके कारण उन्हे पर्चा हल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं विद्यार्थियों ने टेबल-कुर्सी की व्यवस्था करने की मांग शासन-प्रशासन से की है।

नगर के तीन केन्द्रों में कक्षा ५ वीं के ३९७ व ८ वीं के ३९८ विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

नगर मुख्यालय में बनाये गये परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उमावि. लालबर्रा, शासकीय एकीकृत कन्या माध्यमिक विद्यालय अमोली एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोली में कक्षा ५ वीं के ३९७ के विद्यार्थियों ने हिन्दी व अंग्रेजी विषय एवं कक्षा ८ वीं के ३९८ विद्यार्थियों ने हिन्दी व अंग्रेजी विषय का पर्चा हल किया। परीक्षा प्रारंभ होने के पुर्व विद्यार्थी प्रात: ८ बजे स्कूल पहुंचे और यह परीक्षा प्रात: ९ बजे से प्रारंभ होकर प्रात: ११.३० बजे संपन्न हुई। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लालबर्रा में कक्षा ५ वीं में दर्ज १९४ में १९२ उपस्थित, २ अनुपस्थित, कक्षा ८ वीं में दर्ज १६५ में १५९ उपस्थित, ६ अनुपस्थित रहे। इसी तरह शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल अमोली में कक्षा ५ वीं में दर्ज ९६ में ९४ उपस्थित, २ अनुपस्थित, कक्षा ८ वीं में दर्ज ११९ में ११७ उपस्थित, २ अनुपस्थित रहे, शास. कन्या उमावि. अमोली में कक्षा ५ वीं में १११ उपस्थित, कक्षा ८ वीं में १२४ में १२२ उपस्थित, २ अनुपस्थित रहे। आपकों बता दे कि पूर्व में कक्षा ५ वीं, कक्षा ८ वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर नही होती थी, स्थानीय कक्षाओं की तरह ही आयोजित की जाती थी परन्तु पिछले दो वर्ष से कक्षा ५ वीं, ८ वीं को बोर्ड कर दिया गया है जिसके बाद से बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व ही छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र दे दिया गया था एवं प्रवेश पत्र में दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विद्यार्थी तय समय सीमा में परीक्षा केन्द्र में उपस्थित हुए और प्रात: ९ बजे से प्रात: ११.३० बजे तक शांतिपूर्वक पर्चा हल किया। परीक्षा के दौरान नकल पर भी पैनी नजर बनाये रखा गया परन्तु प्रथम दिन एक भी नकल प्रकरण नही बना।

चर्चा में शासकीय उत्कृष्ट उमावि. लालबर्रा परीक्षा केन्द्राध्यक्ष आरके दुबे ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार ६ मार्च से कक्षा ५ वीं व ८ वीं की बोर्ड पैटर्न पर वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है और प्रथम दिन कक्षा ५ वीं के १९२ विद्यार्थियों ने हिन्दी व अंग्रेजी एवं कक्षा ८ वीं के १५९ विद्यार्थियों ने हिन्दी व अंग्रेजी विषय का पर्चा हल किये और ८ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे एवं एक भी नकल प्रकरण नही बना है। साथ ही यह भी बताया ५ विद्यार्थी विकलांग है जिनके लिए अलग से व्यवस्था की गई है एवं एक छात्र बहुविकलांग है जो स्कूल नही आ सकता वे घर पर ही पेपर हल कर रहा है जिसके लिए एक शिक्षक की अलग से डयूटी लगाई गई है। श्री दुबे ने बताया कि कक्षा ५ वीं, ८ वीं की बोर्ड परीक्षा के साथ ही ६ मार्च से कक्षा ९ वीं एवं ११ वीं की भी परीक्षा शुरू हो चुकी है, हम लोगों ने ५ मार्च को दोपहर में कमरों में रोल नंबर लिखकर चले गये थे परन्तु हाई व हायर सेकेण्डरी की स्थानीय कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा ६ मार्च से होने के कारण शिक्षकों की भूल के चलते उन्होने कक्षा ५ वीं, ८ वीं के छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था जिस कमरे में की गई थी और रोल नंबर लिखे गये थे उसे मिटा दिये थे जिसके कारण कुछ परेशानी हुई परन्तु पर्यक्षकों की सहयोग से पुन: रोल नंबर लिखकर परीक्षा संपन्न करवाई गई है।

दूरभाष पर चर्चा में बीआरसी श्रीराम तुरकर ने बताया कि ६ मार्च से कक्षा ५ वीं, ८ वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है और लालबर्रा विकासखण्ड में २३ परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिसमें प्रथम दिन कक्षा ५ वीं के २६४० एवं कक्षा ८ वीं के २७०४ छात्र-छात्राओं ने प्रथम प्रश्नपत्र हल किये एवं १२३ छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। साथ ही यह भी बताया कि किसी भी परीक्षा केन्द्र में नकल प्रकरण नही बना है, शांतिपूर्वक संपन्न हुई एवं जिले की टीम के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण भी किया गया है और कन्या अमोली स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है परन्तु स्कूल में टेबल की व्यवस्था पूर्व से नही है इसलिए कमरों में मेटी बिछाकर छात्र-छात्राएं पर्चा हल कर रहे है, आगामी समय में टेबल-मैच की मांग प्रशासन से की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here