वारासिवनी (पदमेश न्यूज)। नगर के वार्ड नंबर ६ में बीते १५ दिनो से कचरा संग्रहण वाहन नहीं जाने से वार्ड वासियों को रोड पर कचरा फेंकना पड़ रहा है जिससे गंदगी का अंबार लगा हुआ है । जिससे वार्ड वासियों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने नगर पालिका से डस्टबिन की देखरेख और नियमित कचरा संग्रहण वाहन वार्ड में भेजने के लिए मांग की है। वार्ड वासियों ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या रोजाना घरों से निकलने वाला कचरा होता है जिसके लिए नगर पालिका के द्वारा कचरा संग्रहण वाहन से घर घर जाकर कचरा जमा किया जाता है परंतु बीते १५ दिनों से कचरा संग्रहण वाहन वार्ड में ना आने से वार्ड वासियों के सामने घरों का कचरा फेकना एक बड़ा विषय हो गया है। क्योंकि उक्त लोगों के द्वारा यदि कचरा घर के सामने फेंक दिया जाता है तो उससे समस्या उन्हें ही होगी और ऐसा हो भी रहा है वार्ड में कई लोग अपने घरों का कचरा किसी अन्य स्थान पर फेक रहे हैं । जो किसी ना किसी घर के पास में है ऐसे में गंदगी के साथ साथ मच्छर मक्खी का प्रकोप बढ़ रहा है साथ ही कई जगह पर तो लोगों के द्वारा कचरा नाली किनारे डाला जा रहा है जो बरसात के पानी और हवा तूफ ान से नाली में जाकर पानी निकासी प्रभावित कर रहा है ऐसी अनेक प्रकार की समस्या जन्म ले रही है। जिसके लिए वार्ड वासीयो के द्वारा रोज नगर पालिका में जाकर अधिकारीयो को समस्या से अवगत कराया जा रहा है परंतु नगर पालिका के द्वारा नाम पता लिखकर कचरा संग्रहण वाहन भेजने का आश्वासन देकर वापस लौटा दिया जाता है। जिस पर वार्ड वासी भी विश्वास कर वापस लौट जाते हैं परंतु कचरा संग्रहण वाहन वार्ड में नहीं आ पा रहा है और रोड पर कचरा डाल रहे हैं जिसके कारण गंदगी बनी हुई है जिससे कई प्रकार की समस्या हो रही है। वही नगर पालिका के द्वारा जो जगह.जगह डस्टबिन लगाए गए हैं वह भी अब क्षतिग्रस्त होकर खराब होने लगे हैं या उन में कचरा भरा हुआ है जिनकी सफ ाई नहीं की गई है इससे भी कई दिक्कतें हो रही है। इसलिए वार्ड वासियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि वह तत्काल वार्ड में साफ. सफ ाई कर कचरा संग्रहण वाहन नियमित रूप से पहुंचाए एवं लगाये गये डस्टबिन की सफ ाई कर देख रेख करें और जहां पर डस्टबिन टूट गए हैं वहां पर नए डस्टबिन लगाए जाये।
१५ दिनों से कचरा गाड़ी नहीं आ रही है- इंदिरन देवी तोलानी
वार्डवासी इंदिरन देवी तोलानी ने बताया कि यहां घरों के सामने कचरा फेंकना अच्छा नहीं लगता है १५ दिन से ज्यादा समय हो गया है कचरा गाड़ी वाला नहीं आ रहा है। ऐसे में कचरा रोड पर डाला जा रहा है और जो डस्टबिन लगाया गया था उसे गाय ने तोड़ दिया है जिसे बच्चों के द्वारा खेलने के लिए ले जा लिया गया जिससे अब दिक्कत बनी हुई है। श्रीमती तोलानी ने बताया कि रोड पर कचरा डालते हैं तो बहुत दिक्कत होती है बदबू आती है मच्छर होते हैं जिससे बीमारी होन का डर लगा रहता है। इसके लिए नगर पालिका को बोले हैं पर डस्टबिन नहीं लगाए हैं और कचरा गाड़ी भी नहीं आ रही है जो आना चाहिए और एक बार जो डस्टबिन लगा कर गए थे नगर पालिका के लोग उसके बाद देखने तक नहीं आया है।
कई बार शिकायत किये पर कोई कर्मचारी नही आया- संतोष कलाईत
संतोष कलाईत ने बताया कि हमारे घर के तरफ कचरा गाड़ी नहीं आती है जिस कारण कचरा नहीं उठता है १५ दिन हो गये गंदगी फैली हुई है सभी लोग कचरा रोड पर डाल रहे हैं कचरा गाड़ी नहीं आने से वार्ड मे गंदगी में मच्छर पनप रहे हैं जो लोगों को परेशान कर रहे हैं। और रोड किनारे डाली गई गंदगी से नाली भर रही है जिसके लिए कई बार नगर पालिका जाकर बोले हैं पर कुछ नहीं हो रहा है। श्री कलाईत ने बताया कि अभी तक कोई नगर पालिका का वार्ड में नहीं आया है और कचरा उठाने भी नहीं आये परेशानी बहुत है मौसम भी ऐसा हो रहा है मच्छर बहुत परेशान कर रहे हैं। नगर पालिका से मांग है की अच्छी से अच्छी साफ सफ ाई करें कचरा उठाएं और डस्टबिन जो भर गया है उसे भी खाली करें ताकि लोग कचरा गाड़ी ना आने पर डस्टबिन में कचरा डालें।
नपा प्रशासन व्यवस्था सुधारने में ध्यान नहीं दे रहा है- जयकुमार आहुजा
जयकुमार आहूजा ने बताया कि वार्ड नंबर ६ रामदेव परिसर में १३ दिन से कचरा गाड़ी नहीं आ रही है कचरा गाड़ी नहीं आने से घरों का कचरा रोड पर फेंकने के लिए नगर पालिका हमें मजबूर कर रही है। ऐसे में दिक्कत होती है क्योंकि उसी कचरे के सामने से हमें आवागमन करना पड़ता है रोड पर हम कचरा फेंक रहे हैं जो नहीं फेंकना चाहिए। श्री आहूजा ने बताया कि नगर पालिका हमसे हर प्रकार का टैक्स ले रही है फि र भी हमें सुविधा से वंचित रखा जा रहा है ऐसे में चर्चा किनसे करें समझ मे नहीं आ रहा है। नगर पालिका में समस्या बताओ तो कर देंगे कहते हैं फि र कोई आता नहीं और सरकार से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द मध्यप्रदेश में नगर पालिका चुनाव करवाएं ताकि वार्ड के जनप्रतिनिधियों को सेवा करने का अवसर मिले क्योंकि नगर पालिका में भर्राशाही चल रही है प्रशासन व्यवस्था सुधारने में ध्यान नहीं दे रहा है।
इनका कहना है
वार्ड नं. ६ मे कचरा गाडी नही जा रही है क्योंकि नपा की तीन कचरा गाडी खराब हो गई थी। जिसका सुधार कार्य कर लिया गया है सोमवार से वार्ड सहित नगर मे भी कचरा गाडी कचरा उठाने भेज दी जायेगी।
राधेश्याम चौधरी
सीएमओ नगर पालिका परिषद वारासिवनी










































