कटंगी : दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर नवविवाहिता को निकाले घर से

0

 कटंगी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बडग़ांव निवासी एक नव विवाहित महिला ने अपने पति, सास, जेठ जेठानी के विरुद्ध दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर घर से निकालने का आरोप लगाई ।श्रीमती दीक्षा उके23 वर्ष ग्राम बडग़ांव निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर कटंगी पुलिस ने उसके पति संतोष उके, सास लता उके  जेठ प्रल्हाद उके और जेठानी ममता रामटेके सभी निवासी बडगांव के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताडि़त करने के आरोप में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीक्षा का मायका ग्राम परसवाड़ा घाट थाना तिरोड़ी का है दीक्षा की शादी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 20  अप्रैल 2017 को ग्राम बनेरा में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में संतोष उके पिता भाऊदास  के साथ संपन्न हुआ था। किंतु सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी होने के बाद भी दीक्षा अपने पिता के घर में ही थी। 2 जून 2017 को दीक्षा का पुन: विवाह संतोष उके के साथ ग्राम परसवाड़ा घाट में सामाजिक रीति रिवाज से संपन्न हुआ था।

शादी में दीक्षा के पिता ने अपनी हैसियत से दहेज और नकदी रुपए देकर दीक्षा को संतोष के साथ विदा किया था। किंतु शादी के 2 माह बाद से दीक्षा का पति संतोष उके, सास लता उके  जेठ प्रल्हाद उके और जेठानी ममता रामटेके दीक्षा को बात-बात पर ताने देने लगी की तूने शादी में कुछ लेकर नहीं आई है, खाली हाथ आ गई है। मोटरसाइकिल तथा अन्य सामान भी नहीं लाई है दीक्षा ने उन्हें बोली कि मेरे पिताजी के पास जो कुछ भी था उन्होंने दहेज में दे दिया है अब मैं कहां से दहेज के पैसे लाकर आऊंगी ।ऐसा कहने पर दीक्षा को उसके ससुराल के लोग शारीरिक मानसिक रूप से प्रताडि़त करते।

पति उसे मारपीट करने लगा था। इस दौरान दीक्षा गर्भवती थी। इसलिए वह सब कुछ सहते रहे। 5 अप्रैल 2018 को दीक्षा ने एक बेटे को जन्म दिया। दीक्षा ने सोचा कि लडक़ा होने के बाद यह लोग सुधर जाएंगे किंतु दीक्षा के ससुराल वालों में कोई सुधार नहीं हुआ और वे कहीं मकान बनाने के लिए दहेज के रूप में पैसे की मांग करते तो कभी मोटरसाइकिल के लिए दहेज के रूप में पैसे की मांग करने लगे थे। जब भी दीक्षा अपने मायके ग्राम परसवाड़ा घाट जाती तो यह बात अपने माता-पिता भाई को बताती रहती थी। दीक्षा ने सोची थी कि बेटा पैदा होने के बाद यह लोग सुधर जाएंगे और दहेज की मांग नहीं करेंगे किंतु ऐसा नहीं हुआ। दीक्षा के पति सास जेठ जेठानी ने दीक्षा को दहेज की मांग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करना बंद नहीं किए ,आए दिन प्रताडि़त करने लगे थे।।

3 जून 2021 को दीक्षा को उसके पति संतोष सास लता उसके जेठ प्रह्लाद उके और जेठानी ममता ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट किया और घर से निकाल दिया और बोले कि जब तक दहेज के रूप में 50000 रुपये नहीं लेकर आती तब तक घर मत आना। इस घटना के संबंध में दीक्षा ने अपने माता-पिता भाई को बताई। घर से निकाले जाने के बाद दीक्षा अपने मायके परसवाड़ा घाट में ही रही थी। 20 जुलाई को दीक्षा अपने माता-पिता भाई के साथ रिपोर्ट करने पुलिस थाना कटंगी पहुंची ।पुलिस थाना कटंगी के उपनिरीक्षक डीएस धुर्वे ने दीक्षा द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसके पति संतोष पिता भाऊदास उके, सास लता पति भाऊदास उके, जेठ प्रह्लद पिता भाऊदास उके, जेठानी ममता रामटेके पति संदीप के विरुद्ध धारा 498, 34 भादवी और 3/4 दहेज एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। विवेचना उपनिरीक्षक डीएस धुर्वे द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here