कटंगी रोड़ पर हुये सड़क निर्माण में एमपीआरडीसी विभाग के द्वारा रेडियम नही लगाये जाने से लगातार रात्री में हादसे हो रहे है। बीते एक सप्ताह के भीतर दिन बड़े हादसे हो चुके है जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई वही दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया साथ ही एक जानवर कार से टक्कर होने की वजह से काल के गाल में समा गया। ऐसे में अब जागरूक नागरिकों ने जय स्तंभ चौक से लेकर नवोदय तक बने डिवाईडरों में रेडियम लगवाये जाने की मांग एमपीआरडीसी विभाग व नगर पालिका परिषद से की है ताकि लोगों को हादसे का शिकार न होना पड़े। गौर करने वाली बात है की इस मार्ग के डिवाईडर वाहनो के टकराने की वजह से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये है जिनकी मरम्मत करवाये जाने की दरकार है।
आये दिन हो रहे हादसे – सुरेन्द्र राहंगडाले
पद्मेश को जानकारी देते हुये वार्ड नं.८ चंदोरी निवासी सुरेन्द्र राहंगडाले ने बताया कि वे मुख्य मार्ग पर निवास करते है उनके घर के सामने से ही वारासिवनी कटंगी सड़क निकलती है। मगर जिस दिन से सड़क बनी है उस दिन से रात्री में प्रतिदिन कोई न कोई सड़क हादसा हो रहा है। बीच में एक ट्रक डिवाईडर को टक्कर मारकर पलटते पलटते बचा वही हॉल ही में एक कार बुरी तरह से डिवाईडर से टकरा गई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बालाघाट उपचार के लिये भेजा गया। श्री राहंगडाले ने बताया की जिस भी विभाग ने यह सड़क बनाई है उसने डिवाईडरो पर किसी प्रकार का सांकेतिक चिन्ह रेडियम से नही लगाया है। ऐसे में हम संबंधित विभाग व नपा से मार्ग में हो रहे हादसो पर डिवाईडरो से अपनी और से रेडियम लगवाये।
बीते दो दिवस पूर्व पालतू जानवर की गई जान – चित्रिव पारधी
इसी तरह इसी मार्ग पर रहने वाले चित्रीव सिंह पारधी ने पद्मेश को बताया की बीते दो दिन पूर्व एक पालतू जानवर की मौत बड़े वाहन की टक्कर से हो गई। यह हादसा भी रात्री में हुआ क्योकि इस मार्ग पर स्ट्रीट लाईट भी नही जलती है। वही डिवाईडरो पर किसी प्रकार का कोई सांकेतिक रेडियम लगा है। जिससे बड़े वाहन चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते है। जिसमें छोटे वाहन चालक इन वाहनो का शिकार बन रहे है और अपनी जान से हाथ धो रहे है। वे यह मांग करते है कि तत्काल मार्ग के डिवाईडरो पर रेडियम की पट्टी लगाई जाये ताकि आने जाने वाले लोगों को यह पता रहे की वे डिवाईडर के पास से गुजर रहे है।
जिस दिन से हुआ सड़क का निर्माण उस दिन से हो रही दुर्घटना – राजेन्द्र पटले
इसी तरह इस वार्ड में रहने वाले राजेन्द्र पटले उर्फ गुड्डू ने पद्मेश को बताया की जिस दिन से एमपीआरडीसी के मार्फत यह सड़क बनी है उसी दिन से इस सड़क पर भीषण हादसे हो रहे है। हम लोग सड़क के किनारे ही निवास करते है। आये दिन कुछ न कुछ हादसे हो रहे है। कभी मोटर साईकिल आपस में टकरा जाती है तो कभी बड़े वाहन डिवाईडर से टकराकर उसमें सवार लोग घायल हो रहे है। यह अंर्तराज्जीय मार्ग है जो सीधे नागपुर व सिवनी को कटंगी होते हुये जोड़ता है। ऐसे में डिवाईडरो पर रेडियम का मार्केर बनाना काफी जरूरी हो गया है। हालांकि हादसे तो लगातार हो रहे है मगर किसी न किसी दिन कोई गंभीर हादसा हो सकता है।
इनका कहना है –
इस मामले में दूरभाष पर चर्चा करते हुये प्रबंधक एमपीआरडीसी दीपक आड़े ने बताया की वारासिवनी कटंगी मार्ग पर शीघ्र ही डिवाईडर वाले स्थान पर लोगो की जागरूकता के लिये आवश्यक बोर्ड लगाकर अन्य प्रकार के कार्य करवाये जायेंगे ताकि लोगो को आसानी से डिवाईडर दिखाई दे सके।