बड़वारा थाना अंतर्गत दतला डैम में दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। किशोर वहां पर नहाने गए थे। लेकिन धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए। बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि रूपौंध निवासी रोहित पिता राजेश कुशवाहा (17) और करण पिता गया प्रसाद विश्वकर्मा (18) निवासी रैपुरा पन्ना की दतला डैम में पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि करण अपने फूफा जी के यहां पर आया था। वह अपनी बुआ के लड़के रोहित के साथ घर से घूमने जाने को कह कर निकला था। इसके बाद वह दतला डैम नहाने चले गए और नहाते हुए गहराई में चले गए यहां डूबने उनकी मौत हो गई। शवों का पीएम करवाया गया है। इसके बाद शव स्वजनों को सौंप दिए गए हैं। करन का शव उसके ग्रहग्राम रैपुरा पन्ना पहुंचाया गया है।
हादसे के बाद स्वजनों को रो-रो कर बुरा हाल : जैसे ही रूपौंध गांव में हादसे की खबर मिली। पूरा गांव शोकमग्न हो गया। हादसे में अपने पुत्र को खोने वाले परिवार का बुरा हाल था।










































