
लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत बेलगांव-खारी के मार्ग होते हुए कत्लखाने ले जा रहे २५ नग मवेशियों को २० दिसंबर को शाम ४ बजे पुलिस व विहिप के पदाधिकारियों के सहयोग से बचा लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो व्यक्ति मऊ बैल बाजार से २५ नग बैलों को मारते-पीटते हुए रस्सी से गाथा बांधकर कु्ररतापूर्वक हांकते हुए बेलगांव-खारी की मार्ग से लेकर जा रहे थे तभी बजरंग दल के जिला संयोजक रोहित मरठे को जानकारी लगी की मवेशियों को मारते-पीटते हुए कुछ लोग लेकर जा रहे है जिसके बाद उन्होने पुलिस को सूचना देकर बेलगांव-खारी मार्ग पहुंच गये और घेराबंदी की गई तो २५ नग मवेशियों को कु्ररतापूर्वक मारते-पीटते हुए कत्लखाने लेकर जा रहे थे।
जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि मऊ बैल बाजार से बैल लेकर वारासिवनी जा रहे है जिनके पास बैलों की खरीदी की रसीद मिली किन्तु वह सही रसीद नही थी जिसके बाद पुलिस ने उक्त मवेशियों को कब्जे में लिया और थाने में लाकर आवश्यक कार्यवाही कर उक्त मवेशियों को गौशाला वारासिवनी भेज दिया एवं दो व्यक्तियों पर पशुओं के प्रति कु्रर्रता का निवारण अधिनियम की धारा के तहत मामला पंजीबध्द कर मामले को जांच में लिया है।
थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि २५ नग मवेशियों को दो व्यक्तियों मारते-पीटते हुए कत्लखाने लेकर जा रहे थे जिन पर पशु कु्ररता का निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबध्द कर मामले की जांच जारी है।