कत्लखाने जाने से बचे ४ नग मवेशी

0

नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर के पांगा तालाब के पास मोहगांव-बालाघाट मोड़ाई होते हुए कत्लखाने ले जा रहे ४ नग मवेशियों को २९ मार्च की रात १२.३० बजे लालबर्रा पुलिस व बजरंग दल के पदाधिकारियों के सहयोग से बचा लिया गया एवं पिकअप वाहन से मवेशियों को कत्लखाने ले जाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। २९ मार्च की सुबह ११ बजे सभी मवेशियों का उपचार करवाकर गौशाला वारासिवनी भेज दिया गया है एवं आरोपी साल्हेभर्री लालबर्रा निवासी ४२ वर्षीय जाहिद पिता मो. इस्माईल खान, देवरी हट्टा निवासी ३८ वर्षीय गुलाब पिता शिवलाल शरणागत, ४४ वर्षीय रविन्द्र पिता रामचंद राणा को गिरफ्तार कर न्यायालय वारासिवनी में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार २८-२९ मार्च की दरमियानी रात्रि करीब १२.३० बजे बजरंग दल जिला सहसंयोजक अपनी एक साथी के साथ बालाघाट की ओर से आ रहे थे तभी उन्होने कुछ लोगों को देखा कि मानपुर पांगा तालाब के पास मोहगांव बालाघाट रोड़ तिराहा पर मवेशियों को कु्ररता, निर्दयतापूर्वक पिकअप वाहन में मवेशियों को मारते-पीटते हुए कत्लखाने महाराष्ट्र की ओर लेकर जा रहे है जिन्होने पिकअप वाहन को रोका और पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद प्रभारी थाना प्रभारी विजयसिंह बघेल के निर्देश पर पुलिस बल घटना स्थल पहुंचे एवं पिकअप वाहन में मवेशियों को लेकर ले जाने वालों से पूछताछ की जिसमें चालक ने अपना नाम साल्हेभर्री निवासी ४२ वर्षीय जाहिद खान, देवरी निवासी हट्टा निवासी ३८ वर्षीय गुलाब शरणागत, ४४ वर्षीय रविन्द्र राणा बताया जिनसे मवेशी खरीदी एवं बिक्री संबंधित दस्तावेज पूछा गया परन्तु उनके पास खरीदी-बिक्री एवं पिकअप वाहन में ले जाने संबंधित दस्तावेज नही थे जिसके बाद पुलिस ने ४ मवेशी व पिकअप वाहन को कब्जे में लिया और थाने लाकर आवश्यक कार्यवही कर उक्त मवेशियों को वारासिवनी गौशाला भेज दिया है। इस तरह पुलिस ने ४ नग मवेशियों को कत्लखाना ले जाने से बचा लिया है। पुलिस ने आरोपी जाहिद खान, गुलाब शरणागत, रविन्द्र राणा के खिलाफ म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा ४, ६,९ गौवंश प्रति कु्ररता का निवारण अधिनियम की धारा ११ के तहत मामला पंजीबध्द किया है एवं तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर २९ मार्च को वारासिवनी न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है।

दूरभाष पर चर्चा में प्रभारी थाना प्रभारी विजयसिंह बघेल ने बताया कि २९ मार्च की रात १२.३० बजे सूचना मिली थी कि मानपुर पांगा तालाब के मोहगांव बालाघाट रोड़ की तिराहा में कुछ लोग मवेशियों को पिकअप वाहन में भरकर कु्ररतापूर्वक मारते-पीटते हुए महाराष्ट्र कत्लखाने लेकर जा रहे है जिसके बाद पुलिस बल पहुंचा और पिकअप वाहन से ४ नग मवेशियों को अंधेरे में कत्लखाने ले जाते हुए पाये जाने पर मवेशियों को अभिरक्षा में लिया गया साथ ही यह भी बताया कि सुबह सभी मवेशियों का उपचार करवाकर गौशाला भेज दिया गया एवं ३ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय वारासिवनी में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here