नगर मुख्यालय से लगभग ६ किमी. दूर ग्राम पंचायत बोरी -बल्हारपुर के बीच पीकअप में कत्लखाने लेकर जा रहे ६ नग मवेशियों को बजरंग दल के कार्यकर्ता व पुलिस के सहयोग से बचा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ३ नवंबर की रात करीब ८ बजे बेलगांव निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता रोहित मरठे अपने साथी प्रकाश रहांगडाले के साथ मानपुर बैरियर चौक में खड़े थे तभी लालबर्रा की ओर से पीकअप वाहन क्रमांक एमपी ५० जी १७३८ उनके पास से कटंगी कीे ओर निकला जिसमें तिरपाल बंदा था एवं उपर खुला था जिसमें गौवंश ले जाते दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होने उक्त पीकअप वाहन का पीछा किये तो वाहन चालक तेज गति से वाहन चला रहा था जिसे बोरी-बल्हारपुर के बीच में रोका तो एक व्यक्ति वाहन से उतरकर भाग गया एवं वाहन में बैठे व्यक्ति से नाम पूछने पर उसने अपना नाम ईश्वरीप्रसाद हरदे उम्र २८ वर्ष पचपेढ़ी थाना चांगोटोला, दूसरे ने युवराज जगने उम्र २९ वर्ष वाकल कटंगी एवं तीसरा फरार व्यक्ति का नाम विकास साहू उम्र ३२ वर्ष बटुआ मोहगांव थाना चांगोटोला बताया। साथ ही पीकअप के अंदर देखा गया तो ६ नग मवेशियों को रस्सी गाथा से निर्देयता एवं कु्ररतापूर्वक बांधकर गाथा में एक के उपर एक ठसाठस भरे हुए थे जिनसे खरीदी संबंधित दस्तावेज मांगे गये तो उनके पास नही था। इस तरह अंधेरे का फायदा उठाकर मवेशी (६ गाय) को कत्लखाना नागपुर लेकर जा रहे थे जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई और ६ नग मवेशी व पीकअप वाहन को जप्त कर आरोपियों को थाना लाया गया। ४ नवंबर की सुबह ६ नग मवेशियों को गौशाला भेज दिया है एवं तीन आरोपी वाकल कटंगी निवासी युवराज जगने, पचपेढ़ी चांगोटोला निवासी ईश्वरीप्रसाद हरदे, बटुआ पचपेढी विकास साहू को गिरफ्तार कर म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम २००४ की धारा ४, ६/९, पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम १९६० की धारा ११ के तहत मामला पंजीबध्द कर तीनों आरोपियों को न्यायालय वारासिवनी में पेश कर जेल भेज दिया है।
दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसर ने बताया कि ३ नवंबर की रात्रि में पीकअप वाहन में ६ नग मवेशियों को भरकर कु्ररतापूर्वक लेकर महाराष्ट्र कत्लखाने लेकर जा रहे पीकअप वाहन को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं ४ नवंबर को मवेशियों को गौशाला वारासिवनी भेज दिया गया है एवं ३ व्यक्ति वाकल कटंगी निवासी युवराज जगने, पचपेढ़ी चांगोटोला निवासी ईश्वरीप्रसाद हरदे, बटुआ पचपेढी विकास साहू को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबध्द कर सभी को न्यायालय वारासिवनी मेंं पेश कर जेल भेज दिया है।










































