लालबर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कनकी आवास टोला के ग्रामीण उस वक्त आक्रोशित हो गए, जब विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय द्वारा उनके आवास टोला में तीसरे दिन भी बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई ।जिस पर अपनी नाराजगी जताते हुए रविवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने बालाघाट सिवनी राज्य मार्ग पर चक्काजाम कर जमकर नारेबाजी की। जहां आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया जब तक उनके गांव की बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जाती तब तक उनका यह चक्काजाम आंदोलन जारी रहेगा ।उधर ग्रामीणों के इस चक्काजाम से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लम्बी कतारे लग गई और आवागमन व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई। जहां मामले की जानकारी मिलते ही लालबर्रा थाना प्रभारी अमित भावसार, तहसीलदार ,और विघुत विभाग के अधिकारी अपने दल बल के साथ मौका स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाईश देकर चक्का जाम खत्म करने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण नहीं माने और उन्होंने अपना आंदोलन जारी रखा ।
बताया जा रहा है ग्राम पंचायत कनकी आवास टोला स्थित विद्युत ट्रांसफार्म में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है जिसके चलते 18 मई की रात्रि से आवास टोला में लाइट गोल है जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा सरेखा2 विद्युत कार्यालय में दी गई थी लेकिन विद्युत कार्यालय कर्मचारियों द्वारा 3 दिन बाद भी विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं की ।जहां गांव में 3 दिनों से बिजली ना होने के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वही उन्हें पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है इसके अलावा बिजली से संबंधित अन्य सेवाओं का लाभ ग्रामीण जन नहीं ले पा रहे हैं। जहां बार-बार आवेदन निवेदन करने पर भी समस्या का समाधान ना होने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार की शाम करीब 4 कनकी आवास टोला बालाघाट सिवनी मुख्य मार्ग पर लकड़ी के ढूंढे बिछाकर चक्का जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया।










































