कनकी सर्किल खमरिया बीट के ग्राम खैरटोला में तेंदुए की दस्तक

0

वारासिवनी दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परिक्षेत्र वारासिवनी अंतर्गत कनकी सर्किल खमरिया बीट के ग्राम खैरटोला के राजस्व क्षेत्र में शनिवार की दोपहर 3 बजे वन्यजीव तेंदुआ लोगों ने देखा जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

जहाँ वन विभाग के द्वारा चौकीदार के माध्यम से वर्तमान में निगरानी की जा रही है परंतु ग्रामीण अपने खेतों में जाने से अब कतरा रहे हैं जिसके लिए ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग से तेंदुए का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने की मांग की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पाथरी के खैरटोला में शनिवार को कुछ लोग कुत्तों से बिल्ली मारने के लिए खेत में गए हुए थे तभी उनके कुत्ते सरसों के खेत में उतरे तो अचानक वहां से तेंदुआ बाहर निकला और पास के पेड़ पर चढ़ गया। कुत्ते के मालिक अपने कुत्ते के पास गए तो उन्होंने देखा कि कुत्ते डर रहे थे तभी पेड़ पर उन्हें कोई वन्यजीव बैठा नजर आया इसको गौर से देखा तो वह तेंदुआ था जिसकी जानकारी उनके द्वारा तत्काल ग्रामीणों को दी गई और ग्रामीणों ने वन विभाग को जहां पर वन विभाग और वारासिवनी पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर तेंदुआ को पेड़ से उतारकर भगाने का प्रयास आतिशबाजी और विभिन्न माध्यमों से किया गया। परंतु उक्त तेंदुआ नीचे उतरा और पुनः सरसों के खेत में चले गया जिसके बाद से वह नजर नहीं आया और अंधेरा हो जाने के कारण वन विभाग के द्वारा बाहर मुख्य मार्ग पर पैरा देकर निगरानी रखी गई जिसके बाद रविवार की सुबह करीब 10 बजे वन अमला वापस हो गया और कनकी सर्किल के चौकीदार के द्वारा घटनास्थल पर निगरानी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here