कन्या हायर सेकंडरी स्कूल उकवा में साइकिल का किया गया वितरण

0

उकवा /मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा २००४/५ से निःशुल्क सायकिल वितरण योजना का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा किया गया था इसी तारतम्य में 18 जुलाई को कन्या हायर सेकंडरी स्कूल उकवा में कक्षा 6वीं एवं 9वी में प्रवेश लेने वाली छात्रांओ को निःशुल्क साइकिल प्रदान की गई ।जिसका मुख्य उद्देश्य था कि ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था के अभाव में बच्चों के अध्यापन कार्य अवरुद्ध न हो, इस संदर्भ में ग्रामीण क्षेत्रों से अध्ययन हेतु आने वाली छात्राओं को आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था के रूप में निःशुल्क सायकिल प्रदाय योजना प्रारंभ की गई है।।
मुख्य अतिथि भाजपा उकवा के मंडल अध्यक्ष विजय पटले,, उपाध्यक्ष तरूण रावल,,महामंत्री तपेश घुले,,मीडिया प्रभारी शिव कोहरे,,वरिष्ठ कार्यकर्ता मुरलीधर नर्सवानी, श्रीमती रीता फूलोके जनपद सदस्य, सुश्री अनुसुइया क्षत्रीय सरपंच, उषा गिरे, रामबती बाई एवं प्राचार्या श्रीमती बोरकर, शिक्षक देवदत्त चौधरी, मदन गेडाम,प्रेमसिंह ठाकरे, चंदन नागवंशी, प्रज्ञा बिसेन, एन.तिवारी, ज्योति उईके, शिखा पटले, गगन पंचेश्वर तथा समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुवे अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।।
प्राचार्या द्वारा बताया गया कि इस वर्ष कक्षा नवमी के 98 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान की जा रही है।।सभी छात्राओं के निःशुल्क साइकिल पाकर चेहरे खिल उठे,,एवं उन्होंने बताया कि इस योजना के कारण ही हमें अपने गांव से आने जाने की व्यवस्था होने से हमें आगे की पढ़ाई करने में सहूलियत होगी। समस्त छात्राओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुवे खुशी जाहिर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here