कन्हारटोला (पाथरशाही) के ग्रामीण करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

0

नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत पाथरशाही के अंतर्गत आने वाले ग्राम कन्हारटोला में विगत वर्ष पूर्व पीएचई विभाग के द्वारा छिंदलई वैनगंगा नदी का शुध्द पानी पहुंचाने के लिए ग्राम में नलजल योजना की पाईप लाईन बिछाई गई थी और घर-घर में नल का कनेक्शन कर ग्रामीणजनों को पानी प्रदाय किया जाता था परन्तु यह नल-जल योजना की पाईपलाईन कार्य में ठेकेदार की लापरवाही एवं अनियमितता बरतने के कारण पाईपलाईन कुछ ही सालों में खराब हो चुकी है। जिसके कारण ग्रामीणजनों को २ वर्ष से नल-जल योजना का पानी नही मिल रहा है और उक्त समस्या से ग्रामीणजनों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को भी अवगत चुके है। जिसके बाद नवीन पाईपलाईन बिछाने का कार्य स्वीकृत हुआ है और पाईपलाईन भी पहुंच चुकी है परन्तु उसे बिछाने का कार्य पीएचई विभाग व ठेकेदार के द्वारा नही किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में ग्राम कन्हारटोला में पानी की समस्या बनी हुई है। जबकि ग्रामीणों के द्वारा इस समस्या के समाधान के लिये अनेक बार पीएचई विभाग के अधिकारियों को आवेदन व निवेदन के माध्यम से अवगत भी करवा चुके हैै कि जल्द खराब हो चुकी पाईपलाईन को बदलकर नये पाईपलाईन लगाकर पानी प्रदाय किया जाये उसके बाद भी समस्या का समाधान नही हो रहा है। जिससे ग्रामीणों में पीएचई विभाग व ठेकेदार के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। नल-जल योजना का पानी नही मिलने से परेशान ग्रामीणों ने ८ अप्रैल को ग्राम कन्हारटोला स्थित सभामंच में बैठक लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि लोकसभा चुनाव के पहले पीएचई विभाग के द्वारा खराब हो चुकी पाईपलाईन को बदलकर नये पाईपलाईन बिछाकर नल-जल योजना का पानी प्रदाय नही किया गया तो सभी ग्रामीणजन लोकसभा चुनाव का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेगें और कोई मतदान नही करेगा। इस तरह नल-जल योजना का पानी नही मिलने से परेशान कन्हारटोला (पाथरशाही) के ग्रामीणजन लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगें।

आपकों बता दे कि लालबर्रा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली ७७ ग्राम पंचायत के १०४ गांव के ग्रामीणजनों को छिंदलई वैनगंगा नदी का शुध्द पानी देने की मंशा से करोड़ों रूपयों की नल-जल योजना प्रारंभ की गई है और पीएचई विभाग के द्वारा गांव-गांव में पाईपलाईन बिछाने के साथ ही हर घर में नल कनेक्शन भी किया गया है। जिसके माध्यम से पानी प्रदाय किया जाता है। इसी तरह ग्राम पंचायत पाथरशाही के अंतर्गत आने वाली ग्राम कन्हारटोला में भी पीएचई विभाग के द्वारा विगत वर्ष पूर्व पाईपलाईन बिछाने के साथ ही घर-घर में नल कनेक्शन किया गया है परन्तु पाईपलाईन कार्य गुणवत्तापूर्ण नही होने के कारण कुछ ही सालों में पाईपलाईन खराब हो चुकी है। ऐसी स्थिति में दुषित पानी नल के माध्यम से ग्रामीणों के घरों तक पहुंच रहा था इसलिए ग्रामीणजनों ने पीएचई विभाग से खराब हो चुकी पाईपलाईन को बदलकर नवीन पाईपलाईन बिछाकर पानी प्रदाय करने की मांग भी की थी परन्तु अब तक खराब हो चुकी पाईपलाईन को नही बदला गया है। जिसके कारण विगत दो वर्ष से ग्राम कन्हारटोला के ग्रामीणजनों को नल-जल योजना का पानी नही मिल रहा है ऐसी स्थिति में ग्रामीणजनों को पानी के लिए खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और दुर स्थित हेंडपंप व कुएं का पानी लाकर उसका उपयोग कर रहे है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस पानी की समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। जबकि नवीन पाईपलाईन बिछाने के लिए दो माह पूर्व ग्राम कन्हारटोला में पाईपलाईन चुकी है बावजूद उसके पीएचई विभाग व ठेकेदार के द्वारा खराब पाईपलाईन को बदलकर नवीन पाईपलाईन को नही बिछाया जा रहा है जिसके कारण ग्राम कन्हारटोला में नल-जल योजना का पानी नही पहुंच पा रहा है इसलिए ग्रामीणजनों में पीएचई विभाग व ठेकेदार के प्रति आक्रोश व्याप्त है और पानी की समस्या को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया है। वहीं ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार को जनपद सदस्य एवं ग्राम सरपंच का भी समर्थन है। जिन्होने पीएचई विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से पीएचई विभाग को पानी की समस्या से अवगत करवा चुके है और नवीन पाईपलाईन आ चुकी है उसे बिछाने का कार्य नही किया जा रहा है जिसके कारण ग्राम में पानी की समस्या बनी है और यह सब पीएचई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व ठेकेदार की लापरवाही के कारण हो रहा है इसलिए ग्रामीणजन पानी की सममस्या से परेशान होकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है जिन्हे हमारा पूरा समर्थन है और प्रशासन से मांग है कि ग्राम कन्हारटोला में जल्द खराब हो चुकी पाईपलाईन को बदलकर नवीन पाईपलाईन बिछाकर ग्रामीणजनों को नल-जल योजना का पानी प्रदाय किया जाये ताकि ग्रामीणजन लोकसभा चुनाव में मतदान कर सके।

दुरभाष पर चर्चा में पीएचई विभाग के प्रभारी एसडीओं विजय तिवारी ने बताया कि कन्हारटोला (पाथरशाही) की नल-जल योजना की पाईपलाईन खराब हो चुकी है जिसके कारण ग्रामीणों को पानी प्रदाय नही किया जा रहा है और नवीन पाईप लाईन आ चुकी है, जल्द ही खराब हो चुकी पाईपलाईन को बदलकर नवीन पाईपलाईन बिछाने का कार्य पूर्ण कर ग्रामीणजनों को नल-जल योजना का पानी नियमित रूप से प्रदाय किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here