वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। शासकीय सिविल अस्पताल वारासिवनी की बाउंड्रीवॉल किनारे विशाल गनवीर के द्वारा संचालित कपड़ा दुकान में १७ मार्च की दरमियानी रात आगजनी की घटना कारित हो गई। यह घटना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है जिसमें रात्रि करीब १२.३० बजे पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के माध्यम से बुझाया गया। जिसमें दुकान में रखा पूरा सामान मंडप तिरपाल सभी जलकर राख हो गया। जिसमें दुकान संचालक के द्वारा असामाजिक तत्व के द्वारा आगजनी की घटना करने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिसमें पुलिस के द्वारा आगजनी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
यह है मामला
नगर के शासकीय सिविल अस्पताल वारासिवनी के सामने दीनदयाल चौक से बस स्टैंड मार्ग पर विशाल गनवीर के द्वारा कपड़ा एवं फैंसी आइटम की दुकान संचालित की जाती है। जिसके द्वारा बहुत ज्यादा समान होने पर सभी सामान को रोड़ किनारे टीन की पेटी में सुरक्षित रख दिया जाता था। जिसके द्वारा उक्त स्थान पर प्रतिदिन दुकान संचालित की जाती थी जो १७ मार्च की शाम करीब ७.३० बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। जहां पर रात करीब १२ बजे अचानक आगजनी की घटना हो गई जहां पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका की फ ायर ब्रिगेड के द्वारा आग बुझाने का कार्य किया गया। इस दौरान सूचना पर दुकान संचालक मौके पर पहुंचे परंतु फ ायर ब्रिगेड आग पर काबू पा रही थी जहां करीब १ घंटे के बाद आग शांत हुई। परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी टीन की पेटी में रखा सभी सामान जलकर राख हो चुका था । जहां पर उनके द्वारा विक्रय करने लाई गई सामग्री में बच्चों के कपड़े टी शर्ट, चश्मा ,गमछा सहित अनेक प्रकार की वस्तुओं के साथ कुर्सी टेबल भी राख हो गये। इस आगजनी में उन्हें करीब तीन से चार लाख रुपए के नुकसान होने की बात कहीं जा रही है। जिसमें पीडि़त परिवार के द्वारा शासन से उचित मुआवजे की मांग की गई है।
आग लगने का कारण पता नही परंतु बहुत गलत हुआ-लक्ष्मी गणवीर
श्रीमती लक्ष्मी गणवीर ने बताया कि हम प्रतिदिन की तरह शाम करीब ७.३० बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। जहां पर भोजन करने के बाद आराम कर रहे थे तभी वार्डवासी मान्या बंसोड़ के द्वारा घर में आकर आगजनी की सूचना दी गई। जिस पर हम अपनी दुकान के पास पहुंचे तो देखे की पुलिस और फ ायर ब्रिगेड आग बुझाने का काम कर रही है। यह घटना रात करीब १२.३० बजे की थी हमारी कपड़ा ,टोपी ,चश्मा, बेल्ट सहित अन्य सामग्री की दुकान थी जिसमें हमें बहुत नुकसान हुआ है। हमें पता तो नहीं आग लगने का कारण क्या है या किसने आग लगाया है परंतु यह बहुत गलत हुआ है।
आगजनी की घटना में करीब ४ लाख रूपये का नुकसान हुआ -कमल गणवीर
कमल गणवीर ने बताया कि स्थिति तो यही लग रही है कि जलाया गया है परंतु किसने जलाया होगा पता नहीं। इसमें करीब ४ लाख रूपये के नुकसानी हुई है। अभी कुछ दिनों पहले ही मेरे लडक़े के द्वारा गर्मी प्रारंभ होने वाली है उसको देखते हुए करीब डेढ़ लाख रुपये का माल लाकर रखा गया था। ताकि पूरे सीजन में बेचना है यह पूरा सामान लाने ले जाने में बहुत ज्यादा समस्या हो रही थी इसलिए हमारे द्वारा यहीं पर रख दिया जाता था। परंतु इस आगजनी में पूरा सामान जलकर राख हो गया है एक भी सामान हमारे पास नहीं बचा है । दुकान खोलने लायक स्थिति नहीं है कटोरा पडक़र भीख मांगने वाली स्थिति बन गई है। यही चाहते हैं कि हमें उचित मुआवजा मिलना चाहिए।