कभी न हो मौत और हमेशा रहें जवान, इस पागलपन के लिए टेक गुरु का 80 गोलियों वाला प्‍लान ‘ब्‍लूप्रिंट’

0

दुनिया में भला कौन सा ऐसा इंसान होगा जिसे मौत से डर नहीं लगता और जो हमेशा के लिए अमर नहीं होना चाहता। अमेरिकी उद्यमी ब्रायन जॉनसन को भी यही डर था। अपने इस डर को खत्‍म करने के लिए ब्रायन ने हमेशा के लिए युवा रहने वाले तरीके की खोज में जीवन लगा दिया है। 45 साल के ब्रायन जिन्‍हें टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र का बादशाह माना जाता है, उन्‍होंने ‘ब्‍लूप्रिंट प्रोजेक्‍ट’ के नाम से एक अनोखा प्रयोग शुरू किया है। इस प्रोजेक्‍ट पर वह अब तक दो मिलियन डॉलर खर्च चुके हैं। उनके इस प्रोजेक्‍ट के बाद लोग कहने लगे हैं कि शायद उन्‍हें मौत का डर सबसे ज्‍यादा था।

आंतों की 33 हजार फोटो
इस प्रोजेक्‍ट के तहत ब्रायन जवान रहने के लिए जो कुछ करते हैं, वह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। ब्रायन ने अपनी कंपनी वेनमो को करीब आधा बिलियन पाउंड में पेपाल को बेच दिया था। वह हर दिन 80 गोलियां खाते हैं जो विटामिन और मिनिरल्‍स की होती हैं। महीने में वह करीब 70 पाउंड प्यूरी वाली सब्जियां खाते हैं और हर रात 8:30 बजे वह सो जाते हैं। ब्रायने अपनी आंतों की करीब 33,000 फोटोग्राफ्स ली हैं ताकि वह अपनी हेल्‍थ पर हमेशा नजर रख सकें।

बेटे को भी बनाया अपने जैसा
हेल्‍थ के लिए जुनून की हद तक पागल ब्रायन एक दिन में कुल 1,977 कैलोरी ही खाते हैं। यह आंकड़ा इससे न कम होता और न ही ज्‍यादा। उनके खाने में अलसी और जामुन सहित कई तरह के स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थ शामिल होते हैं। वह अपने फिटनेस स्तर को बनाए रखने के प्रयास में हर दिन कम से कम एक घंटा व्यायाम करने का दावा करते हैं, जो उनके अनुसार एक 18 साल के व्यक्ति के बराबर है। पिछले महीने तो यह खबर भी आई थी कि ब्रायन का 17 साल का बेटा टालमेज उन्‍हें नियमित तौर पर खून देता है त‍ाकि उन्‍हें कोई इनफेक्‍शन न हो।

कभी नहीं मरना चाहते हैं ब्रायन
ब्रायन ने इसके बदले में अपने 70 वर्षीय पिता रिचर्ड को एक ब्‍लड एक्‍सचेंज सेरेमनी में अपना प्लाज्मा दान किया। ब्रायन के लिए, व्यवहार का यह जुनून उनकी बॉडी क्‍लॉक को पलटने और उन्‍हें फिर से 18 साल बनाने वाले लक्ष्‍य का एक हिस्‍सा है। उन्होंने हाल ही में डेली मेल को दिए इंटरव्‍यू में कहा था, ‘मेरी योजना में मौत का कोई सीन नहीं है।’ ब्रायन को पिछले दो सालों से एंटी-एजिंग जूनून चढ़ा है। वह अक्‍सर 37 साल के युवक का दिल और 28 साल के लड़के की स्किन होने का दावा करते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here