अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, बेहतर ग्रोथ वाली कंपनियों के आईपीओ अगले सप्ताह आने वाले हैं। जिन्हें सब्सक्राइब कर सकते हैं। बता दें जब कंपनियों को अपना व्यापार बढ़ाना या ऋण घटाने के लिए पैसों की जरूरत होती है, तो वे आईपीओ लाती हैं।
पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड
कॉर्पोरेट ब्रोकिंग हाउस पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड का आईपीओ 7 से 12 मार्च तक खुला रहेगा। इश्यू साइज 38.23 करोड़ है। इसका प्राइस बैंड 78 से 83 रुपये है।
जेजी केमिकल्स लिमिटेड
जेजी केमिकल्स लिमिटेड का आईपीओ 5 मार्च से 7 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी आईपीओ से 251.19 करोड़ रुपये जुटाएगी। शेयर की कीमत 210 से 221 रुपये है।
आरके स्वामी लिमिटेड
आरके स्वामी लिमिटेड का आईपीओ सोमवार को खुलेगा। कपंनी ने 423.67 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है। प्राइस बैंड 270 से 288 रुपये के बीच है।
मुक्का प्रोटींस
कंपनी का आईपीओ 4 मार्च को बंद होगा। मुक्का प्रोटींस ने 224 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसका प्राइस बैंड 26 से 28 रुपये है।
गोपाल स्नैक्स
राजकोट की कंपनी गोपाल स्नैक्स का आईपीओ ऑफर फॉर सेल पर आधारित होगा। प्राइस बैंड 381 से 401 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ 6 मार्च को खुलकर 11 मार्च को बंद होगा।
वीआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
रियल एस्टेट डिवेलपर वीआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का आईपीओ सोमवार को खुलेगा। 6 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी ने 20.40 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। प्राइस बैंड 85 रुपये प्रति शेयर है।
सोना मशीनरी लिमिटेड
सोना मशीनरी लिमिटेड एग्रो प्रोसेसिंग इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी का आईपीओ 5 मार्च को खुलेगा। कंपनी का आईपीओ से 51.82 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। प्राइस बैंड 136 से 143 रुपये है।