मंगलवार को जबलपुर कमिश्नर बी चंद्रशेखर बोरकर के द्वारा नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लांजी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व कोविड-19 से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा।
उन्होने कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा बीएमओ से चर्चा कर निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिन व्यवस्थाओं में कमी देखी गई है उसमें सुधार कार्य करने हेतु संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को जल्द पूर्ण करने के लिए आदेश दिए गए हैं।