कम्प्युटर आपरेटर के संपर्क में आये दो व्यक्ति निकले कोरोना पॉजीटिव्ह

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। लालबर्रा नगर मुख्यालय सहित ब्लॉक अंतर्गत स्थित विभिन्न ग्राम पंचायतों में विगत कुछ दिनों से तेजी से कोरोना पॉजीटिव्ह मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है जिससे आम नागरिकों में डर का माहौल पैदा हो गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव्ह आ रही है, ऐसा ही एक मामला मुख्यालय से लगभग १२ किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत मोहगांव(ध) के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुरजाटोला का प्रकाश में आया है जहां कोरोना पॉजीटिव्ह मरीज के संपर्क में आये दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव्ह आई है जिन्हें स्वास्थ्य अमले के द्वारा घर में ही क्वारेटाइन कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार २७ सितंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहगांव(ध) पहुंची जिसके पश्चात मेडिकल टीम के द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर के संपर्क में आये लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें वार्ड क्रमांक १७ सुरजाटोला में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव्ह आने पर स्वास्थ्य विभाग व ग्राम पंचायत के द्वारा मकानों को सील करने की कार्यवाही करते हुए दोनों मरीजों को आवश्यक दवाईयां देकर होम क्वारेंटाइन किया गया एवं संपर्क में आये व्यक्तियों की कांटेक्ट हिस्ट्री पता कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पॉजीटिव्ह मरीज मोहगांव (ध) में संचालित सेवा सहकारी समिति में पदस्थ कम्प्यूटर आपरेटर के संपर्क में आये थे जिसकी २६ सितंबर को रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव्ह आई थी जिसमें एक व्यक्ति उसका बड़ा भाई तथा एक व्यक्ति पड़ोसी है। कंप्यूटर ऑपरेटर की रिपोर्ट पॉजीटिव्ह आने के बाद संपर्क में आये दो व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव्ह आने से पूरे ग्राम व पंचायत क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है एवं ग्राम पंचायत के द्वारा तत्परता के साथ संपर्क में आये लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री पता कर लोगों को होम क्वारेंटाइन कर घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है इसके अलावा ग्राम कोटवार के माध्यम से मुनादी करवाई गई है कि कंप्यूटर ऑपरेटर के संपर्क में आये लोग स्वयं होम क्वारेंटाइन हो जायें एवं सतर्कता बरतें। कोरोना पॉजीटिव्ह केस सामने आने के बाद ग्राम पंचायत मोहगांव(ध) में दूसरे दिन भी पूर्णत: सन्नाटा पसरा रहा एवं ग्रामीणों ने जागरूकता का परिचय देते हुए २७ सितंबर को भी अपनी दुकानें व व्यवसाय को बंद रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here