कोरोना कर्फ्यू और रमजान के बीच सब्जी और फलों की बढ़ी कीमतें जहां स्थिर बनी हुईं हैं, वहीं इस संकट के बीच अब आम से राहत की उम्मीद की जा सकती है। आशंका थी कि लॉकडाउन बढ़ने से कम आवक के चलते सब्जी और महंगी हो सकती है, लेकिन मांग घटने से सब्जियों के दाम ज्यादा नहीं बढ़े हैं। वहीं शहर में दक्षिण भारत से आवक बढ़ने के कारण फलों के राजा आम के दाम कम हुए हैं। तोता फली और बादाम आम लोगों की पहुंच में आ गया है, जबकि चार दिन पहले बादाम के दाम ही फुटकर में 80 रुपये प्रतिकिलो थे, जो अब 60 रुपये प्रतिकिलो में उपलब्ध है। तोता फली 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। दशहरी के दाम जरूर 80 रुपये के आसपास हैं। फलों के थोक विके्रता इकराम कुरैशी ने बताया कि अभी सिर्फ आंध्रप्रदेश और तामिलनाडु से बादाम और तोताफली की आवक हो रही है। प्रतिदिन 15-20 गाड़ी माल भोपाल में उतर रहा है। मई में गुजरात से आवक शुरू होने के बाद आम की कीमतें और कम होंगी। उत्तरप्रदेश से दशहरी की आवक जून में शुरू होने का अनुमान है, वहीं महाराष्ट्र से इस साल आम आने की गुंजाइश कम है।
फल कीमत फुटकर
अंगूर 80 से 100 रुपये प्रति किलो
तरबूज 15 से 20 रुपये प्रति किलो
खरबूजा 30 से 40 रुपये प्रति किलो
अनार 150 रुपये प्रति किलो
सेव 200 रुपये प्रति किलो
अनानास 50 से 60 रुपये प्रति नग
नारियल पानी 50 से 60 रुपये प्रति नग
केला 30 से 40 रुपये दर्जन