जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वन्य प्राणी शिकार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ग्राम पंचायत जरेरा के जोघीटोला स्थित उमरगौनी बीट में 25 फरवरी को करंट लगाकर वन्य प्राणी चीतल का शिकार करने का एक मामला सामने आया था।
जहां इस मामले में वन परीक्षेत्र सामान्य बालाघाट की वन टीम ने करंट लगाकर चीतल का शिकार करने वाले चार आरोपियों को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था है जबकि इस मामले से जुड़े तीन अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे थे।
घटना के 11 दिनों बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आपको बताए कि अब तक इस मामले सभी 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
जिनपर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की व धारा 2,9 ,39,48(के) 49,50 51 और 52 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।