करंट से दो बैलों की मौत

0

सोमवार की सुबह जिला मुख्यालय के निकट स्थित बगदरा पंचायत में खेत में रबी की फसल के लिए रोपाई कार्य की तैयारी करते समय दो बेलों को करंट लगने से उनकी मौत हो गई। इस दौरान बेलो से जुताई करने वाला व्यक्ति बाल-बाल बच गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम बगदरा के ओमकार दमाहे के घर से लगे बिजली के पोल के सपोर्ट में दी गई तार में करंट प्रवाहित हो रहा तजा। उस तार के आसपास खेत मे करंट फैल गया था।

जैसे ही गुड्डा नामक व्यकि बैलों को जोतते हुए पोल के करीब गया, उक्त जगह फैले करंट की चपेट में बैल आ गए और बैलों की दर्दनाक मौत हो गई।
इस दौरान गुड्डा ने जैसे ही बैलों को करंट लगते देखा सावधानी बरतते हुए पीछे की तरफ भागा, इस तरह गुड्डा करंट की चपेट में आने से बच गया। लेकिन दोनों बेलो की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here