करण जौहर की प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘शेरशाह’ की कंगना रनोट ने की तारीफ, बोलीं, ‘ये विक्रम बत्रा को बेहतरीन ट्रिब्यूट है’

0

फिल्ममेकर करण जौहर के साथ अपने विवादों के लिए मशहूर कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करके सबको चौंका दिया है। दरअसल, कंगना ने करण की प्रोड्यूस की हुई फिल्म शेरशाह देखने के बाद पूरी टीम के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है।

कंगना ने कहा, ‘शेरशाह की टीम ने अच्छा काम किया’

कंगना ने लिखा, नेशनल हीरो विक्रम बत्रा पालमपुर के एक हिमाचली लड़के थे जो कि बेहद पॉपुलर जवान थे। जब ये ट्रेजेडी हुई तो खबर हिमाचल में आग की तरह फैल गई और सबका दिल बैठ गया। मुझे याद है बचपन में ये खबर सुनकर कई दिनों तक मन उदास था। इसके अलावा एक और पोस्ट में कंगना ने शेरशाह से सिद्धार्थ मल्होत्रा की फोटो शेयर कर लिखा, क्या शानदार ट्रिब्यूट है सिद्धार्थ मल्होत्रा। पूरी टीम को बधाई। ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी और आप सबने बेहतरीन काम किया।

सोशल मीडिया पर लिखी कंगना की पोस्ट।

सोशल मीडिया पर लिखी कंगना की पोस्ट।

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है ‘शेरशाह’

फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म कैप्टन बत्रा की शौर्य गाथा है। कैप्टन वॉर के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों के चंगुल से भारत के इलाकों को बचाने में शहीद हो गए थे। उन्हें अपनी वीरता के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है और कियारा आडवाणी ने उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का रोल निभाया है।

जब करन के शो में ही उन पर साधा था निशाना

करीब चार साल पहले कंगना रनोट ने करन जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में शिरकत की थी। वहां उन्होंने करन पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को प्रमोट करने का आरोप लगाया था। कंगना ने कहा था कि अगर वे कभी भी अपनी बायोग्राफी लिखेंगी तो उसमें एक चैप्टर नेपोटिज्म पर होगा, जो करण को डेडिकेट होगा। उसके बाद कंगना कई बार नेपोटिज्म के आरोप में करण को घेर चुकी हैं।

पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी कंगना ने करण को जमकर निशाने पर लिया था। इसके बाद करण ट्रोलिंग से इस कदर परेशान हो गए थे कि उन्होंने सोशल मीडिया पर सिर्फ 8 अकाउंट छोड़कर (जिनमें उनके प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेता अक्षय कुमार और शाहरुख खान शामिल थे) सभी को अनफॉलो कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here