करण मल्होत्रा बोले मैं इतनी नफरत संभाल नहीं पाया, शमशेरा मेरा है

0

फिल्ममेकर करण मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म के फ्लॉप होने और ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स ना मिलने के कारण पर डायरेक्टर करण ने रिएक्ट किया है। करण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मेरे प्यारे शमशेरा तुम वैसे ही राजसी और आलीशान हो। इस प्लेटफॉर्म पर अपने आप एक्सप्रेस करना बहुत इंपॉर्टेंट है, क्योंकि यहां तुम्हें लेकर प्यार, नफरत, सेलिब्रेशन और अपमान मौजूद है। मैं माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि मैं नफरत और गुस्से को संभाल नहीं पाया। मेरी वापसी मेरी ही कमजोरी थी और इसके लिए मैं कोई भी एक्सक्यूज नहीं दूंगा। करण ने आगे लिखा- अब मैं यहां हूं आपके साथ खड़ा हूं और गर्व के साथ सम्मानित भी महसूस कर रहा हूं कि तुम मेरे हो। हम सारी चीजों का एक साथ सामना करेंगे चाहे वो अच्छा हो या बुरा। पूरी शमशेरा टीम को मेरा प्यार। शमशेरा मेरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here