बालाघाट मलाजखंड थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम करमसरा इसी ग्राम के एक युवक ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मलाजखंड पुलिस ने मृतक राम प्रसाद पिता तोकसिह मरकाम 25 वर्ष की उसके घर के अंदर से फांसी पर लटकी लाश बरामद की इस व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है इस व्यक्ति की लाश पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामप्रसाद के परिवार में मां पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। बताया गया है कि रामप्रसाद शराब पीने का आदी था और काम धंधा नहीं करता था। उसकी पत्नी और मां मजदूरी करने जाते थे। 12 मार्च को सुबह 8:30 बजे राम प्रसाद की पत्नी मजदूरी करने चली गई थी। रामप्रसाद उसकी मां सुकतरीन बाई और दो बच्चे घर में थे । 2:00 बजे करीब सुकतरीन बाई दोनों बच्चों को लेकर उनके कपड़े सिलाने के लिए गांव में चली गई थी। उस समय रामप्रसाद घर में अकेला था। जब सुकतरीन बाई दोनों बच्चों को लेकर घर लौटी और घर के अंदर गई, देखी उसका बेटा रामप्रसाद घर के अंदर लकड़ी की म्याल में फांसी पर लटका हुआ था। जिसकी मौत हो चुकी थी ।सुकतरीन मरकाम 50 द्वारा की गई रिपोर्ट पर पुलिस थाना मलाजखंड से उपनिरीक्षक कैलाश उईके ने ग्राम करमसरा पहुंचकर मौके से रामप्रसाद की लाश बरामद की और पंचनामा कार्यवाही पश्चात लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए। संभावना व्यक्त की गई है कि रामप्रसाद ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आगे मर्ग जांच उपनिरीक्षक श्री उईके के द्वारा की जा रही है।