कराते खिलाड़ी निधि नन्हेट होगी विक्रम अवार्ड से सम्मानित

0

बालाघाट (पदमेश न्यूज)। खेल जगत में बालाघाट के खिलाडिय़ों ने हमेशा ही अपनी खेल प्रतिभा के बलबूते पर परचम लहराया है और खिलाड़ी लगातार विभिन्न खेल विधाओं में देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम कर रहे हैं  कराते खिलाड़ी निधि नन्हेट का चयन विक्रम अवार्ड के लिए हुआ है। म.प्र. षासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा व्यक्तिगत खेल जैसे- ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेलो में खेले जाने वाले 06 पुरूस्कार अन्तर्गत वर्ष 2020 के पुरूस्कारो की घोषणा कर दी गई है जिसमें जिला खेल कार्यालय बालाघाट से कु. निधि नन्हेट का नाम भेजा गया था जिसमें म.प्र. शासन खेल विभाग द्वारा प्रदेश के 06 खिलाडियों को विक्रम अवार्ड हेतु नाम घोषित किया गया है। इसी नाम मे बालाघाट जिले से कराते खेल में कु. निधि नन्हेट को विक्रम अवार्ड प्रदान करने के लिये नाम घोषित किया गया है। आपको  बताएं कि बालाघाट जिले से कराते खिलाड़ी माया ठाकरे और निधि नन्हेट का नाम विक्रम अवार्ड के लिए भेजा गया था वही विश्वामित्र अवार्ड के लिए कराते कोच संतोष पारधी सुनीता सिद्धकी के नाम भेजे गए थे जिनमें से विक्रम अवार्ड के लिए निधि का नाम चयनित किया गया है।
2014 में जीता था एकलव्य पुरस्कार
कराते खिलाड़ी निधि नन्हेट बीते 16 साल में करीब 22 मेडल हासिल किया है जिसमें 10 नेशनल और 12 इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है नेशनल प्रतियोगिता में 10 और इंटरनेशनल प्रतियोगिता में एक गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का नाम देश भर में रोशन किया है वहीं 2014 में उन्हें एकलव्य पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। कराते खिलाड़ी निधि के पिता राम लखन नन्हेट पेशे से शिक्षक हैं जिन्होंने निधि को कराटे खेल के लिए प्रोत्साहित किया जिसके चलते 2005 में ही उन्होंने बेहतर प्रतिभा के चलते स्टेट चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया और इसके बाद लगातार मेहनत करते हुए इंटरनेशनल और अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कराते विधा को एक बेहतर मुकाम पर पहुंचा दिया अब उनका सपना है कि वह 2024 में होने वाले ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करें।
भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड जीतने का है सपना- निधि नन्हेट
इस संदर्भ में चर्चा के दौरान कराते खिलाड़ी ने भी  बताया कि करीब 3 साल से वे अवार्ड का इंतजार कर रहे थे और 2020 के लिए उन्हें विक्रम अवार्ड के लिए चयनित किया गया है जो कि काफी हर्ष का विषय है उन्होंने कहा कि कराटे खेल को लेकर वह हमेशा ही संजीदा रही हैं और लगभग 16 साल से वह लगातार विभिन्न टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं पर अब तक वह 22 मेडल हासिल करने में सफल रही उन्होंने कहा कि 2024 में ओलंपिक होने जा रहा है और उनका सपना है कि वह कराते खेल के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करके भारत को गोल्ड दिलवाए।
निधि नन्हेट को मिलेगा 2020 का विक्रम अवार्ड- केदार ठाकरे
इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा के दौरान खेल विभाग के खेल प्रमुख केदार ठाकरे ने बताया कि खेल विभाग के द्वारा पुरस्कारों की सूची जारी कर दी गई है जिसमें निधि नन्हेट का विक्रम अवार्ड के लिए चयन किया गया है और यह अवार्ड मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदान किया जाएगा समारोह की तारीख शीघ्र ही तय की जाएगी।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी तथा जिला ख्ेल और युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, केदार ठाकरे, श्री शंकरलाल राहंगडाले, सजिन्द्र कृष्णन कुट्टी, श्रीमती सुनिता सिद्दकी एवं समस्त ब्लाक युवा समन्वयक द्वारा उन्हे विक्रम अवार्ड घोषित होने पर हार्दिक शुभकानाएं प्रदान की है। इसी प्रकार जिला कराते संघ के अध्यक्ष तपेश असाटी एवं श्री गोन्दुडे द्वारा भी कु निधि को विक्रम अवार्ड घोषित होने पर खुशी जाहिर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here