एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने मदर्स डे मौके पर सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट किया है। उन्होंने ने इंस्टाग्राम पर अपने दोनों बच्चों के साथ अपनी एक शानदार फोटो शेयर की, जो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई। इस तस्वीर में बेबो अपने बेटों तैमूर और जेह के साथ पूल में मस्ती करती नजर आ रही है।
करीना कपूर ने शेयर की फोटो
करीना कपूर खान ने जो फोटो शेयर की है। उसमे अपने दोनों बच्चों को बाहों में लिए पानी में मस्ती करती दिख रही हैं। साथ ही करीना ने अपनी इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘मेरी जिंदगी की लंबाई और चौड़ाई। हैप्पी मदर्स डे।’ साथ ही एक्ट्रेस ने दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं।
वायरल हो रही फोटो
करीना कपूर की फोटो पर कुछ ही मिनटों में लाखों लाइक्स और कमेंट्स की बरसात हो गई। फैंस को एक्ट्रेस का अंदाज काफी पसंद आ रहा है। इस पोस्ट पर तमाम फैंस के साथ कई सेलेब्रिटीज ने लाइक और कमेंट किया है।
प्रेग्रेंसी के बाद वजन किया कम
प्रेग्रेंसी के बाद करीना कपूर अपने वजन को लेकर काफी चर्चा में रहीं। हालांकि एक्ट्रेस ने योग और वर्कआउट की मदद से जल्द ही अपना वजन कम कर लिया। करीना एक्सरसाइज के साथ हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं।