करोड़ों रूपयों की लागत से बना दो मंजिला मंडी काम्पलेक्स में गंदगी का अंबार

0

नगर मुख्यालय के सबसे व्यस्ततम हाईस्कूल मार्ग में मंडी बोर्ड अधोसंरचना विकास निधि से ४.१४ करोड़ रूपये की लागत से दो मंजिला इमारत शॉपिंग (मंडी) कॉम्पलेक्स का निर्माण किया गया है जिसका नाम राजाभोज जैविक/प्राकृतिक कृषि उपज मंडी लालबर्रा है परन्तु इस मंडी परिसर की नियमित साफ-सफाई नही होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे सब्जी व्यापारी व निवासरत लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मंडी परिसर में गंदगी होने का मुख्य कारण है कि मंडी कॉम्पलेक्स तो बना दिया गया है परन्तु उसकी देख-रेख के लिए किसी कर्मचारी को नियुक्त नही किया गया है, न ही किसी को कमरा आबंटित किया गया है अगर कमरा आबंटित प्रशासन के द्वारा बेरोजगार एवं अस्थाई दुकानदारों को कर दिया जाता है तो उनके द्वारा साफ-सफाई करने के साथ ही देख-रेख भी हो सकता है और उन्हे रोजगार भी मिलेगा परन्तु भवन का लोकार्पण हुए एक वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है अब तक कमरा आबंटित नही किया गया है इसलिए देख-रेख के अभाव में कुछ स्थानों से कमरों में लगी टाईल्स भी क्षतिग्रस्त होने लगी है एवं गंदगी का अंबार भी लगा हुआ है जिससे स्थानीय दुकानदारों व निवासरत लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे मंडी प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त हैं। वहीं नगर मुख्यालय सहित क्षेत्र के बेरोजगारों एवं अस्थाई दुकानदारों ने मंडी काम्पलेक्स में बने १०० कमरों को शासन की नियमानुसार आबंटित करने एवं नियमित रूप से साफ-सफाई करवाये जाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।

आपकों बता दे कि शासन के द्वारा मंडी बोर्ड अधोसंरचना विकास निधि से करोड़ों रूपयों की लागत से मंडी काम्पलेक्स यानि १०० कमरों का निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण भी हो चुका है परन्तु वर्तमान समय तक ठेेकेदार के द्वारा मंडी प्रशासन को सौंपा नही किया गया है एवं स्थानीय दुकानदार भी मंडी परिसर के खाली स्थान पर खराब सामग्री व कचरा फेंक रहे है जिसकी साफ-सफाई ठेकेदार के द्वारा नही करवाई जा रही है। जिससे गंदगी का अंबार लगा हुआ है एवं म’छरों का प्रकोप बढऩे से विभिन्न प्रकार की बीमारी होने का अंदेशा बना हुआ है। साथ ही करोड़ों रूपयों की लागत से बने मंडी काम्पलेक्स के १०० कमरों की नीलामी की प्रक्रिया के माध्यम से बेरोजगार को आबंटित किया जाता है तो क्षेत्र के बेरोजगार कमरा लेकर अपना व्यवसाय कर रोजगार प्राप्त कर सकते है जिससे शासन को भी राजस्व प्राप्त होगा परन्तु लोकार्पण होने के बाद भी अब तक कमरे आबंटित नही किये गये है जिससे करोड़ों रूपयों की लागत से बना मंडी काम्पलेक्स सिर्फ शोभा की सुपाड़ी बना हुआ है और नियमित रूप से साफ-सफाई एवं देख-रेख नही होने से भवन (खराब)क्षतिग्रस्त भी होने लगा है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है जिससे ऐसा लगता है कि शासन की राशियों का दुरूपयोग किया गया है।

श्रीगणेश नवदुर्गा उत्सव गंज समिति प्रतिवर्ष करती है श्रीगणेश व मां दुर्गा प्रतिमा की स्थापना

नगर मुख्यालय स्थित मंडी काम्पलेक्स परिसर स्थित प्रतिमा स्थल में प्रतिवर्ष नवदुर्गा गंज समिति लालबर्रा के द्वारा भगवान श्रीगणेश, मॉ दुर्गा की प्रतिमा विराजित कर गणेशोत्सव व नवरात्र पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है। प्रतिमा स्थल में गंदगी होने पर समिति के द्वारा मंडी प्रशासन एवं ठेकेदार से साफ-सफाई करवाये जाने की मांग की प्रतिवर्ष की जाती है लेकिन उनके द्वारा किसी भी तरह की सफाई नही करवाई जाती है जिससे नवदुर्गा गंज समिति के पदाधिकारियों के द्वारा स्वयं ही प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई करवाकर यह पर्व पूरे भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है और उक्त स्थल पर प्रथम पू’य भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा विराजित कर १० दिवसीय श्रीगणेशोत्सव पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया गया और वर्तमान में नवदुर्गा उत्सव पर्व भी इसी परिसर पर मनाया जाना है। चर्चा में स्थानीयजनों ने बताया कि करोड़ों रूपयों की लागत से मंडी काम्पलेक्स का निर्माण किया गया है और लोकार्पण भी हो चुका है परन्तु मंडी प्रशासन एवं ठेकेेदार के द्वारा साफ-सफाई की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके कारण आवारा मवेशी पूरे परिसर में गंदगी करने के साथ ही सब्जी व्यापारी भी कचरा खाली स्थानों पर फेक रहे है जिससे गंदगी का अंबार लगा हुआ है जबकि यह हाई स्कूल मार्ग पर स्थित है एवं रोजाना जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी भी इसी मार्ग से आना-जाना करते है उन्हे गंदगी नजर नही आ रही है यह समझ से परे लग रहा है। साथ ही यह भी बताया कि ठेकेदार के द्वारा इस कॉम्पलेक्स को न तो मंडी विभाग को सौंपा गया है और न ही इसकी नीलामी की जा रही है जिसकी वजह से इस करोड़ों रूपयों की लागत से बने मंडी कॉम्पलेक्स की देखरेख नहीं होने के कारण इस कॉम्पलेक्स परिसर में जहां तहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है एवं क्षतिग्रस्त भी हो रहा है इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि वे जल्द से जल्द इस मंडी परिसर की साफ सफाई करवाकर कॉम्पलेक्स को नीलाम करें ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके और परिसर भी साफ सुथरा रहे।

दूरभाष पर चर्चा में कृषि उपज मंडी लालबर्रा सचिव वायआर ठाकरे ने बताया कि लालबर्रा मंडी काम्पलेक्स का कुछ कार्य शेष है इसलिए अभी ठेकेदार ने हमें नही सौंपा है साथ ही नीलामी की प्रक्रिया भोपाल स्तर से जारी है, आदेश मिलते ही शासन की नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here