करोड़ो का आसामी निकला सेवानिवृत्त सहायक यंत्री

0

आय से अधिक संपत्ति वाले मामले में छापामार कार्यवाही करते हुए जबलपुर की ईओडब्ल्यू टीम ने विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त सहायक यंत्री की करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया है.इस मामले में  ईओडब्ल्यू टीम ने शुक्रवार की अल सुबह करीब 5 बजे भटेरा चौकी सेंट मैरी स्कूल के पीछे निवासरत विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त सहायक यंत्री दयाशंकर प्रजापति के घर छापा मार कार्यवाही की. अल सुबह की गई इस छापामार कार्यवाही में ईओडब्ल्यू टीम को दयाशंकर प्रजापति के घर से 6 आलीशान मकान, 12 प्लॉट,2 फैक्ट्री, 17 बैंक खाते,बीमा पालिसी मे लाखों का निवेश, दो मोटरसाइकिल, एक मारुति कार,सोने चांदी के जेवरात सहित करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं.बताया जा रहा हैं दयाशंकर प्रजापति के घर छापे में इतनी अधिक सम्पत्ति मिली कि एक दिन मे वेल्यूवेशन पूरा नहीं हो सका. जहाँ आय कम होने और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले ईओडब्ल्यू टीम ने दयाशंकर प्रजापति के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 और संशोधित अधिनियम धारा 13(1 )बी, 13 (2 )सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तैयार किया है।
पद मे रहते हुए पत्नी के नाम से बनाई थी फर्म, खोली थी फैक्ट्री
बताया जा रहा है कि प्रजापति श्री प्रजापति वर्ष 2016 में विद्युत विभाग सहायक यंत्री के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईओडब्ल्यू टीम से शिकायत की थी कि, प्रजापति ने अपने पद पर रहते हुए अवैध तौर पर ऊपरी कमाई की है और उस कमाई से करोड़ों की संपत्ति बनाई है. अज्ञात व्यक्ति से मिली इस शिकायत पर ईओडब्ल्यू टीम  डीएसपी मनजीत सिंह के नेतृत्व में बनी टीम ने शुक्रवार की सुबह छापामार कार्यवाही को अंजाम देते हुए सेवानिवृत्त विद्युत विभाग सहायक यंत्री की करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया है.आय से अधिक संपत्ति वाले इस मामले में देर शाम तक चली जांच पड़ताल में ईओडब्ल्यू टीम ने अन्य खुलासे किए हैं. जिन्होंने वर्ष 1994 में दयाशंकर प्रजापति द्वारा उनकी पत्नी के नाम से बनाई गई सतपुड़ा लीजिंग एण्ड फाइनेंस लिमिटेड कंपनी, की आड़ में खरीदी गईं पार्टियों, बनाई गईं फैक्ट्री, अन्य सम्पतियों का खुलासा किया गया हैं.जहाँ देर शाम तक की गईं जांच पड़ताल मे 65 लाख की संपत्ति, बैंक खाते, अन्य प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है. वही फैक्ट्री सहित अन्य संपत्तियों का वैल्यूएशन अब तक नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि टीम ने प्रकरण बनाकर तैयार कर लिया है जहां शहर के बाहर अर्जित की गई प्रॉपर्टी के वैल्यूएशन के लिए टीम आगे की छानबीन में जुट चुकी है.इस कार्रवाई के दौरान ईओडब्ल्यू डीएसपी मनजीत सिंह, निरीक्षक श्रीमती लक्ष्मी यादव, श्रीमती छविकांति आर्मो, निरीक्षक सुश्री शशि कला मस्कुले, मोमेंद्र मर्सकोले, उप निरीक्षक श्रीमती कीर्ति शुक्ला सहित अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इन जगहों पर मिली इतनी संपत्ति
ईओडब्ल्यू टीम द्वारा की गई इस छापामार कार्यवाही में आय से अधिक संपत्ति वाले मामले में विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त उपयंत्री दयाशंकर प्रजापति के घर से करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. जिसमें सेंट मैरी स्कूल के पास निर्मित 04आलीशान मकान मिले हैं, तो वहीं वार्ड नंबर 22 में 2100-2100 वर्ग फुट कारपेट एरिया में बने 02 आलीशान मकानों का खुलासा हुआ है.इसके अलावा बूढ़ी में 5 प्लॉट, गर्रा, गायखुरी एक एक प्लॉट,बालाघाट नगर में 5 प्लॉट, एक टीवीएस मोटरसाइकिल, एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल एक मारुति सुजुकी कार, वर्ष 1994 में दयाशंकर प्रजापति द्वारा उनकी पत्नी के नाम से बनाई गई सतपुड़ा लीजिंग एण्ड फाइनेंस लिमिटेड कंपनी, कंपनी के नाम से सिंगरौली में एक फैक्ट्री, 4खसरे, फैक्ट्री मे 35 लाख का निर्माण कार्य, फैक्ट्री मे 45 लाख की मशनरी, गर्रा में बंद पड़ी वैनगंगा इलेक्ट्रिकल वायर फैक्ट्री, वायर फैक्ट्री मे लाखों का निवेश, विभिन्न 17 बैंक खाते, एलआईसी सहित अन्य पॉलिसियों में लाखों का निवेश, साढ़े 300 ग्राम सोने के जेवर, 3 किलो चांदी के जेवर मिले हैं.इसके आलावा अन्य सम्पतियों के खुलासे जल्द होने की बात कही जा रही हैं।
पेंशन और अमेरिका मे रह रहे बेटे के खाते को छोडक़र सभी बैंक खाते सीज
ईओडब्ल्यू टीम ने इस छापामार कार्यवाही मे प्रजापति की करोड़ो कि सम्पति का खुलासा किया हैं.वही 17 बैंक खातो मे लाखों रु होने की बात सामने आ रही हैं.जिसपर ईओडब्ल्यू टीम ने अमेरिका में रह रहे उनके बेटे, और उनकी पेंशन का खाता छोडक़र, दयाशंकर प्रजापति, उनकी  पत्नी और कंपनी के नाम से खोले गए सभी खाते सीज कर दिए हैं. वही बैंक को पत्र लिखकर लॉकर संबंधी जानकारी मांगी है. इसके अलावा बालाघाट में स्थित मकानों, प्लाटों, सिंगरौली की फैक्ट्री, गर्रा की फैक्ट्री सहित अन्य प्रॉपर्टी का वैल्यूएशन फिलहाल नहीं किया जा सका है. बताया जा रहा है कि यह जांच पड़ताल और आय से अधिक संपत्ति वाले मामले की यह जांच आगे भी जारी रहेगी .जिसमें उनके अन्य संपत्तियों के भी खुलासे होने की संभावना ईओडब्ल्यू टीम द्वारा जताई गई है।
जांच जारी हैं और खुलासे हो सकते हैं -मंजीत सिंह
 इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान ईओडब्ल्यू डीएसपी मनजीत सिंह ने बताया कि दयाशंकर प्रजापति ने नौकरी में रहते हुए करोड़ों की संपत्ति बनाई है.जिसमें उन्होंने 1994 सतपुड़ा लीजिंग एण्ड फाइनेंस लिमिटेड कंपनी पत्नी के नाम से खोली हैं. प्लॉट भवन खरीदी बिक्री का काम इसी कंपनी से करते हैं. उन्होंने सेंट मेरी स्कूल के सामने 2 एकड़ जमीन खरीदी थी जिसमें कुछ प्लॉट बेचे हैं। यह उनके मकान भी हैं उनका वैल्यूएशन होना बाकी है. अन्य मकानों और नगर के विभिन्न स्थानों पर प्लाट खरीदा गया है. सिंगरौली में 4 खसरे मिले हैं एक खसरे की जमीन पर उन्होंने कंपनी के नाम से एक फैक्ट्री लगाई है उसमें 35 लाख का निर्माण किया है तो वही 45 लाख की मशीनरी लगाई है.गर्रा में उनकी एक बंद वायर फैक्ट्री का पता लगा है. उसमें भी लाखों का निवेश है.इसके अलावा सोने-चांदी के जेवरात, एलआईसी सहित अन्य पॉलिसी, विभिन्न प्रकार की रजिस्ट्री, 17 बैंक खाते सहित अन्य प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है. इन सब की जांच की जा रही है. अब तक जिन प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है और बैंक मैं जमा पैसे सहित अन्य प्रॉपर्टी का पूर्ण वैल्यूएशन नहीं निकाला गया है. आगे भी मामले को लेकर जांच जारी रहेगी इसमें आगे भी और खुलासे हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here