नगर के लालबर्रा रोड स्थित गायत्री मंदिर परिसर में 17 से 23 अगस्त तक होने वाली श्रीमद्भागवत कथा रस उत्सव का 17 अगस्त को भव्य कलश यात्रा निकालकर प्रारंभ किया गया। जिसमें प्रातः 9 बजे देव आवाहन कर प्रतिष्ठापन पूजन किया गया। तत्पश्चात श्री राम मंदिर से 11 बजे भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा श्री राम मंदिर से निकलकर आंबेडकर चौक नेहरू चौक जय स्तंभ चौक से लालबर्रा रोड होते हुए गायत्री मंदिर परिसर पहुंची जहां पर कलश यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान जगह-जगह यात्रा में शामिल भक्तों को गणमान्य लोगों के द्वारा स्टॉल लगाकर पानी और आइसक्रीम का वितरण किया गया। जिसमे दोपहर 3:30 बजे से श्रीमद् भागवत कथा में माहात्म्य प्रसंग, सुत शौनकादिक मुनि संवाद के माध्यम से श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ किया गया। इस दौरान श्री धाम वृंदावन से पधारे रसिक भागवताचार्य श्री हित ललित वल्लभ नागार्च के द्वारा व्यास आसन से प्रवचन के माध्यम से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सुनाई गई। इस दौरान 17 से 23 अगस्त तक दोपहर 3 से 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। जिसमें 18 अगस्त को श्रीमद् भागवत रचना, देव ऋषि नारद, पूर्व जन्म प्रसंग, कुंती स्तुति, भीष्म स्तुति, राजा परीक्षित जन्म, सुखदेव मुनि आगमन पर प्रवचन देकर संगीतमय कथा सुनाई जायेगी। जिसमें नगर सहित क्षेत्र के लोगों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद् भागवत कथा श्रवण का धर्म लाभ अर्जित करने की अपील आयोजक समिति के द्वारा की गई है।