चक्की चलाने के लिए निर्धारित पर्याप्त समय थ्री फेस बिजली न मिलने से परेशान एक व्यक्ति ने आत्महत्या किए जाने की चेतावनी दी है? जिसने कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपते हुए पर्याप्त और निर्धारित समय तक थ्री फेस बिजली न मिलने पर 26 जनवरी की दोपहर 12 बजे उकवा के पावर हाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की बात कही है।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन आत्महत्या करने की चेतावनी देने वाले व्यक्ति का नाम तहसील बैहर, ग्राम बिठली निवासी ईशुलाल भोडेकर बताया गया है। जिंसने थ्री फेस बिजली ना मिलने के चलते व्यापार में हो रहे लगातार घाटे और समस्या का समाधान ना होने का हवाला देते हुए आत्महत्या किए जाने की चेतावनी दी है जिसकी सूचना ईशुलाल बोडेकर द्वारा ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय में दी गई है।