कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने किया मुख्य समारोह में ध्वजारोहण

0

जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूर्ण उत्साह उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां जगह-जगह दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए।प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आकर्षण का केंद्र रहा।जहा लंबे समय बाद एक बार फिर मुख्य समारोह नगर के मुलना स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित किया गया।जहां कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई।वहीं उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्रीय गीत जन गण मन का गायन कर किया गया।जिसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा जिप्सी में परेड का निरीक्षण किया गया तो कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन कर कलेक्टर डॉ मिश्रा ने परेड की सलामी ली।जहां हर साल की तरह इस साल भी जवानों द्वारा की गई सहर्ष हवाई फायरिंग और सलामी परेड मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही।

परेड रही मुख्य समारोह में आकर्षण का केंद्र
देश के 75 वे गणतंत्र दिवस पर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि के आगमन के साथ की गई। जहां कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी।जिसके उपरांत जन गण मन धुन का वादन किया गया।जिसके उपरांत कलेक्टर मिश्रा ने परेड में शामिल प्लाटून से परिचय प्राप्त किया।जिसके तुरंत बाद कलेक्टर मिश्रा ने जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।वहीं शांति के संदेश के रूप में परेड ग्राउंड के चारो ओर से हवा में गुब्बारे छोड़े गए।जिसके उपरांत प्रथम परेड कमांडर कमलेश परस्ते के मार्गदर्शन में परेड के पूर्व प्लाटून जवानों ने हवा में सहर्ष फायरिंग की, वही राष्ट्रगान धुन का वादन किया गया ।जिसके उपरांत प्रथम कमांडर अधिकारी श्री परस्ते के नेतृत्व में प्लाटून दल में शामिल क्रेन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)123वी बटालियन, हॉक फोर्स, एस एफ 36 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, होमगार्ड के जवानों,पीजी कालेज के एनसीसी दल और शौर्य दल ने परेड की शानदार प्रस्तुति देकर सलामी दी।

पहली बार देश भक्ति गानो की जगह धार्मिक गानों पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान प्लाटून परेड के उपरांत जिला पथक दल द्वारा मध्यप्रदेश गीत मेरा मध्यप्रदेश है का गायन किया गया।जिसके उपरांत रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए,जिसमे पहली बार 26 जनवरी पर देश भक्ति गीतों की जगह धार्मिक गीतों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।जिसमे विभिन्न शासकीय व अशासकीय स्कुलो के लगभग 800 बच्चों द्वारा एक से बढ़कर धार्मिक गीतों पर शानदार नत्य की प्रस्तुति दी गई।आयोजम के दौरान जवानों द्वारा की गई परेड मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।जिसके उपरांत विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने विभिन्न विभागों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया।वही कार्यक्रम के अंत में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जहां जिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग और पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। वही परेड में शामिल एस एफ 36 वी बटालियन बटालियन को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस तरह प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी नगर में आयोजित मुख्य समारोह का समापन किया गया

19 झांकियों के माध्यम से दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी।
75 वे गणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए आकर्षक झांकियां निकाली गई। जिसमे खेल एंव युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो इंडिया झांकी के माध्यम से खेलो के महत्त्व और खेल योजनाओं की जानकारी दी गई, जिसके उपरांत पीएम जनमन प्रधानमंत्री जनजाति न्याय विभाग ,जिसके उपरांत महिला एंव बाल विकाश विभाग, लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग, जिला शिक्षा केन्द्र, उघान तथा खाघ प्रसंस्करण विभाग,
पशुपालन एंव डेयरी विभाग, जिला व्यापार एंव उघोग केंद्र बालाघाट, मायल लिमिटेड, आजीविका मिशन, जिला पंचायत बालाघाट, जिसके उपरांत प्राकृतिक कृषि की जानकारी कृषि विभाग द्वारा झांकी के माध्यम से दी गई।जिसके उपरांत शासकीय औघोगिक प्रशिक्षण , मप्र विघुत विभाग, मछली पालन विभाग, स्वास्थ विभाग द्वारा सिकल सेल सम्बधित जानकारियो से झांकी के माध्यम से अवगत कराया गया। जिसके उपरांत सहकारी बैक झांकी , के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।ऐसी कुल 19 विभागों द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक झांकियां निकालकर शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवायें देने वाले एवं विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को सम्मानित किया गया।

सजावट के लिए कलेक्टर कार्यालय, मार्च पास्ट के लिए एस एफ 36 वी वाहानी तो झांकी में जिला पंचायत प्रथम
आयोजित इस कार्यक्रम के अंत मे शासकीय भवनों की साज सज्जा,मार्च पास्ट,व झांकी आदि के पुरस्कार वितरित किए गए जिसमे मार्च पास्ट के लिएएसएफ 36 वीं वाहिनी कनकी को प्रथम,तो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ 123वी बटालियन को द्वितीय तो वही जिला पुलिस बल पुरुष को तृतीय स्थान दिया गया।वही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय भवनों में उत्कृष्ट रोशनी के लिए एसडीएम कार्यालय को प्रथम, जिला पंचायत को द्वितीय और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को तृतीय स्थान दिया गया।इसी तरहां झांकियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला पंचायत को प्रथम,कृषि विभाग बालाघाट को द्वितीय, तो वही जिला व्यापार एंव उघोग विभाग बालाघाट को तृतीय स्थान दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here